भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में छह दिन बाद गिरफ्तार किया गया। एक्सप्रेसवे के CCTV फुटेज से वीडियो बना, जिसे कंट्रोल रूम कर्मचारियों ने ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल किया।
वीडियो वायरल होने पर तीन कर्मचारी हटाए गए। कांग्रेस ने एक्सप्रेसवे का शुद्धिकरण किया।
भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के छह दिन बाद रविवार को पुलिस ने भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने धाकड़ से तीन घंटे पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस धाकड़ को एक्सप्रेस वे पर ले गई। इधर एनएचएआई अथॉरिटी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर काम करने वाले तीन कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई की है।
आरोप है कि कर्मचारियों ने वीडियो के बदले रुपयों की मांग की थी, रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल किया गया है।