भाजपा नेता और आईडीए उपाध्यक्ष के दफ्तर में विस्फोट के बाद आग लगी
दफ्तर का सामान, शेड जलकर हुआ खाक

इंदौर। भाजपा नेता और इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के उपाध्यक्ष गोलू (राकेश) शुक्ला के मरीमाता स्थित निजी दफ्तर में बुधवार सुबह आग लग गई। इससे ऑफिस का फर्नीचर और अन्य सामान तथा पास लगा शेड भी खाक हो गया।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा सका। आग बुझाने के लिए करीब 40 हजार लीटर पानी डाला गया। जानकारी के मुताबिक गोलू शुक्ला के दफ्तर के पास से एक निजी गैस कंपनी की पाइप लाइन जा रही है। वही गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे गैस लीक हुई और बाद में विस्फोट होकर आग लग गई। फायर बिग्रेड के मुताबिक अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। बताया जा रहा है कि अवंतिका गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने दो दिन पहले यहां लाइन का काम किया था। जिसमें से गैस लीक हो रही थी। सुबह यहां धमाके के साथ आग लग गई। बुधवार सुबह यहां कंपनी के अफसर भी पहुंचे गए थे।
दफ्तर बंद होने से हादसा टला
आग चूंकि अलसुबह चार बजे लगी थी उस समय दफ्तर खुला नहीं था। वहाँ कोई गतिविधि भी नहीं हो रही थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया। अगर यही हादसा दिन के वक्त होता तो घटना विकराल रूप ले सकती थी क्योंकि उनके दफ्तर में स्टॉफ तो रहता ही, गोलू शुक्ला से मिलने-जुलने वालों का सिलसिला भी बना रहता है।