इंदौर

भाजपा सामाजिक सरोकार को लेकर आगे बढ रही है,राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ने इंदौर ग्रामीण जिले की बैठक ली

इंदौर। देश में अनेक राजनैतिक दल है लेकिन वे केवल चुनाव लडना, जीतना, हारना और अपने पॉलिटिकल एजेंडे को लेकर काम करते है। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा दल है जो चुनाव लडने, राजनैतिक गतिविधियों के साथ ही सामाजिक सरोकारों को लेकर आगे बढ रही है। हमारे यहां कार्यकर्ता निरंतर विचारधारा से जुडा रहे इसके लिए कार्यक्रम आयोजित होते है। इसलिए हमें पार्टी विथ डिफरेंस कहा जाता है। यह बात पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री  शिवप्रकाश ने इंदौर ग्रामीण की बैठक में कही। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने भी संबोधित किया।

समाज के प्रत्येक वर्ग तक हमारी पहुँच बढ़ रही है।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश कहा कि जो विषय वोट के नहीं है लेकिन देश के है, समाज के है, वो विषय भी हमने पॉलिटिकल पार्टी के एजेंडे में उठाये है। कई राज्यों में बालक-बालिका अनुपात की चिंताजनक स्थिति थी, इससे सामाजिक संतुलन बिगड़ता है, ये देश का संकट है, इसलिए मोदी जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, उसके बाद अनुपात के रेशों में अंतर आ गया है। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ या इंदौर जिस बात के लिए पूरे देश में पहचाना जा रहा है, स्वच्छता अभियान ये वोट का एजेंडा नहीं है, लेकिन ये देश का एजेंडा है, भाजपा देश से जुड़े इश्यू को उठाती है, कोरोना काल में राशन वितरण हो, वैक्सिनेशन करने वालों के साथ टेबल लगाकर बैठने का काम हो, सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से करोड़ो कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों का सपोर्ट किया, जिसके कारण समाज में भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ी है। हमारा कैनवास बढ़ता जा रहा है, समाज के प्रत्येक वर्ग तक हमारी पहुँच बढ़ रही है।

प्रबोधन से विकसित होगी कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता
शिवप्रकाश ने कहा कि आज आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्की छत मिल रही है, जनधन के माध्यम से पैसा सीधे खातों में भेजा गया, किसानों को सम्मान निधि, फसल बीमा का पैसा सीधे खातों में भेजा जा रहा है, अनेंकों योजनाएं सरकार ने बनाई है, कार्यकर्ता उन योजनाओं का अध्ययन करें, बूथ अध्यक्षों को हमारी योजनाओं की जानकारी रहें इसके लिये योजना बनायें ऐसे कार्यक्रम करें जिसमें सिर्फ योजनाओं से जुड़ी जानकारी हो, कितने लोगों को योजनाओं का लाभ मिला सिर्फ यही चर्चा हो, ताकि जब वे बूथ पर प्रवास करें तो उसे उस बूथ पर रहने वाले लाभार्थी की न सिर्फ जानकारी हो बल्कि वह उसे पार्टी से भी जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि यदि बूथ के कार्यकर्ताओं को योजनाओं की जानकारी होगी, तो वे बूथ के पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाकर लाभार्थी के रूप में भाजपा के साइलेंट वोटर्स की संख्या में इजाफा करेगें, इसलिये बूथ के कार्यकर्ताओं का वैचारिक प्रबोधन होना चाहिये, जिससे उनमें नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होंगी, फलस्वरूप हर बूथ पर भाजपा सशक्त होगी।

बैठक में सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, गोपालसिंह चौधरी, उमानारायण पटेल,  राधेश्याम यादव, कंचनसिंह चौहान, सुभाष चौधरी, गुमानसिंह, जिला महामंत्री सुनील तिवारी,  चिंटू वर्मा,  कैलाश चौहान,  रामविलास पटेल,  रामस्वरूप गेहलोत,  घनश्याम नारोलिया सहित मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button