प्रमुख खबरें

यूपी विस चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां, भाजपा बड़े नेताओं पर लगा सकती है दांव

प्रमुख खबरें : लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने में अब कुछ ही महीने शेष बचे हैं। इससे पहले ही प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। सत्तारूढ़ भाजपा (ruling BJP) के साथ-साथ विपक्षी दल जैसे समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) चुनाव से पहले चुनावी जंग में कूद पड़े हैं।

बता दें कि भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी से ही 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रख दिया है। लक्ष्य निर्धारित करने के बाद से अब कयास लग रहे हैं कि भाजपा (BJP) का शीर्ष नेतृत्व (top leadership) मुख्यमंत्री योगी सहित यूपी के सभी बड़े नेताओं को चुनाव लड़ा सकता है। चुनाव लड़ने वाले बड़े नेताओं में सीएम योगी (CM Yogi), डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Maurya), दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) और BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh)और महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) के नाम सबसे आगे हैं।

BJP जी-जान से इस कोशिश में लगी हुई है। पार्टी अलाकमान और प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व लगातार मंथन कर रहा है कि कैसे विधानसभा में फिर एक बार ऐतिहासिक जीत दोहराई जाए। बीएल संतोष (BL Santosh) और राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) के दौरों को देखकर लग भी रहा है कि BJP हर हाल में अपने चुनावी समीकरणों को पूरा करेगी।





दिग्गजों के चुनाव लड़ने पर सीटें होंगी सुरक्षित
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही अन्य दिग्गज भी विधान परिषद सदस्य हैं। इनका कार्यकाल भी ज्यादा दिन नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल भी सितम्बर 2022 तक ही है। बीजेपी की कोशिश है कि अगर दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो आसपास की विधानसभा सीटें सुरक्षित हो जाएंगी।

राम की नगरी से चुनाव लड़ सकते हैं योगी
सूत्रों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या सीट से 2022 का चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू और डॉक्टर दिनेश शर्मा को लखनऊ पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। इसी तरह कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह को भी प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को बुंदेलखंड में किसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

विधायक सीट छोड़ने के लिए तैयार
सूत्रों के मुताबिक रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) के विधायक तो सीएम योगी के लिए अपनी सीट छोड़ने को भी तैयार हैं। अयोध्या से बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (Ved Prakash Gupta) ने कहा है कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। वे CM योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी सीट खुशी से खाली करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं 2017 से प्रतीक्षा में हूं। मैंने तो 2017 में कहा था कि जब योगी जी को विधान परिषद या विधानसभा सदस्य बनना था। अगर वह अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो यह हम सभी का सौभाग्य होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button