BJP मप्र में कांग्रेस को ऐसे चारों खाने करेगी चित: यूपी के 50 से अधिक दिग्गज नेताओं को उतारा मैदान में

भोपाल। मध्यप्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव में अब डेढ़ महीने का ही समय बचा है। ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। इतना ही नहीं लगातार पांचवीं सत्ता पाने की कोशिशों में जुटी भाजपा ने कांग्रेस को चारों खाने चित करने की भी बड़ी तैयारी कर ली है। पार्टी यूपी के 50 से अधिक दिग्गज नेताओं की फौज भी मप्र में उतारने जा रही है। इसके लिए नेता राजधानी भोपाल पहुंच भी गए हैं।
मध्यप्रदेश की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे यूपी के नेताओं में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुशील मोदी, मुख्तार अब्बास नकवी, स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा, लक्ष्मीकांत, संतोष गंगवार, दिनेश खटीक, सुरेश राणा जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी प्रवासी नेताओं के लिए भोपाल के एक निजी होटल में बुधवार को मप्र भाजपा की ओर से सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन में यूपी के अलावा कुछ गुजरात, झारखंड, बिहार, गोवा के नेता भी शामिल हुए। वहीं राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
पाठक को भोपाल शहर और ग्रामीण की मिली जिम्मेदारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे राज्यों के दिग्गज नेता प्रचार के साथ संगठन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। बैठक के अंदर से यह भी खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भोपाल शहर और ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है। पाठक दो से तीन दिन भोपाल में ही डेरा डालेंगे।
देश में मोदी एमपी में बीजेपी का तूफान
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि एमपी में पिछले के चुनाव से पहले इस बार ज्यादा सीट आयेंगी। बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने जनहित का कार्य किया है। मप्र में महिलाओं के प्रसव से लेकर जीवन यापन तक की योजनाएं हैं। चुनाव में इन योजनाओ के बल पर जीत मिलेगी। देश मे मोदी और मप्र में बीजेपी का तूफान है। कांग्रेस बौखला गई है।
निजी होटल में बैठक
बता दें कि भोपाल के एक निजी होटल में इन प्रवासी कार्यकर्ताओ की बैठक को आयोजित किया गया है। इस बैठक में यूपी से आए तमाम नेता शामिल हुए हैं। इसके पहले भाजपा ने विभिन्न प्रदेश से आए विधायकों की ड्यूटी मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभाओ में लगाई थी। इन सभी विधायकों ने एक हफ्ते तक विधानसभा में रहकर जनता की नब्ज टटोली थी। इसके लिए प्रवासी विधायक सम्मेलन आयोजित किया गया था।
वीडी बोले- मप्र में भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत
बैठक के बाद बाहरी नेताओं के मध्य प्रदेश में उतरने पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के चारों खाने चित्त करने का प्लान है। शर्मा ने कहा कि इनके सहयोग से एमपी में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत होगी। चुनावी प्रबंधन की दृष्टि से इनका काम रहेगा। इन्होंने कई चुनाव जीते हैं कई चुनाव लड़ाए हैं। सभी नेता पारंगत हैं। संभाग और जिला स्तर पर इनकी जिम्मेदारी रहेगी। पहले चरण में 57 बाहरी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।