अन्य खबरेंप्रमुख खबरें

BJP को टक्कर देने के लिए फिल्मी सितारों के सहारे ममता और TMC

कोलकाता। आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही भाजपा से लड़ने के लिए ममता बैनजी ने बंगाली फिल्मी सितारों का ही सहारा लिया है। टीएमसी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसमें टॉलीवुड के नौ सितारों को टिकट से नवाजा गया है। लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची में टॉलीवुड के सितारे न हों, ऐसा कभी होता नहीं है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने ही इस सिलसिले को शुरू किया था। हालांकि तृणमूल को कड़ी टक्कर दे रही भाजपा ने भी हाल ही में बड़ी संख्या में फिल्मी सितारों को अपने पाले में शामिल किया है। 2001 के विधानसभा चुनाव के समय पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी में यह ट्रेंड शुरू किया था, जो बदस्तूर जारी है। ममता ने इस बार पांच अभिनेत्रियां, तीन अभिनेता व एक फिल्म निर्देशक को चुनावी मैदान में उतारा हैं। इनमें से सात हाल में पार्टी से जुड़े हैं।

तृणमूल ने बैरकपुर सीट से फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती को टिकट दिया है। इससे पहले ममता सरकार ने राज चक्रवर्ती को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का चेयरमैन भी नियुक्त किया था। अभिनेत्री सायोनी घोष को पार्टी ने दक्षिण आसनसोल से उतारा है। सायोनी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई शिवलिंग की विवादास्पद तस्वीर को लेकर सुर्खियों में थीं।

 

भाजपा नेता तथागत राय ने सायोनी पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उस वक्त तृणमूल खुलकर सायोनी के समर्थन में आई थी, जिसके बाद वह पार्टी में शामिल हो गईं। चर्चित अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी को सत्ताधारी पार्टी ने बांकुड़ा से टिकट दिया है। सायंतिका पिछले दिनों ही तृणमूल में शामिल हुई हैं। अभिनेत्री लवली मोइत्रा को सोनारपुर दक्षिण से तृणमूल ने उतारा है। अभिनेत्री जून मालिया को मेदिनीपुर से उतारा गया है। जून मालिया को ममता सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में अक्सर देखा जाता रहा है।

अभिनेता सोहम चक्रवर्ती को तृणमूल ने इस बार चंडीपुर से टिकट दिया है। सोहम पिछली बार बारजोरा सीट से हार गए थे। बारासात से सीटिंग एमएलए व वरिष्ठ अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती पर ही पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। अभिनेत्री कौशिनी मुखर्जी को तृणमूल ने कृष्णनगर उत्तर से टिकट दिया है। वहीं अभिनेता कांचन मल्लिक को उत्तरपाड़ा से उतारा है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button