प्रमुख खबरें

टीएमसी सांसद का सरकार पर तंज: कहा- बिना चर्चा के पास हो रहे बिल पापड़ी चाट बनाने जैसा

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मानसून सत्र का आज से तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है। पिछले 15 दिनों से विपक्षी पार्टियों (opposition parties) द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है, लेकिन सरकार  (Government) ने बिना चर्चा के विपक्ष के शोर शराबे के बीच अपने कुछ बिलों को पास करा लिया है। इस पर टीएमसी सांसद (TMC MP) ने सरकार पर तंज कसा है। डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने कहा कि सदन में जिस तरह से बिन चर्चा के बिल पास हो रहे हैं यह पापड़ी चाट(papdi chaat)  बनाने जैसा है।

तृणमूल सांसद ट्वीट (Tweet) करते हुए लिाखा कि , पहले 10 दिनों में सदन में प्रधानमंत्री (Prime minister) और गृहमंत्री (home Minister) ने 12 बिल पास करवाए और औसतन हर बिल को सिर्फ 7 मिनट मिले। कानून बना रहे हैं या फिर पापड़ी चार्ट!’ डेरेक ने इसके साथ ही एक चार्ट भी शेयर किया जिसमें बताया गया है कि किस बिल पर कितने समय के लिए चर्चा की गई।





इनमें से सबसे कम समय में कोकोनट डेवलेपमेंट बोर्ड बिल पास किया गया। इस बिल पर सर्फ 1 मिनट की चर्चा हुई। हालांकि, इसमें मंत्री के भाषण का समय शामिल नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब डेरेक ओ ब्रायन ने जल्दी-जल्दी बिल पास कराने को लेकर सरकार पर निशाना साधा हो। इससे पहले साल 2019 में भी तीन तलाक बिल को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए पूछा था, ‘क्या हम पिज्जा डिलीवर कर रहे हैं।’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button