अन्य खबरें

पावर कट पर कैप्टन को घेरने वाले सिद्धू की ‘बिजली गुल’, खुद नहीं भी पाए भर 8.74 लाख का बिल

ताजा खबर : चंडीगढ़/पटियाला। पंजाब (Punjab) में पावर कट (power cut) पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) को घेरने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) अब खुद घिरते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धू खुद भी ऐसे सबसे बड़े व्यक्ति हैं जिनका सबसे ज्यादा बिजली का बिल (electricity bill) बकाया है। पीएसपीसीएल (PSPCL) की वेबसाइट के अनुसार सिद्धू को मौजूदा समय में 8,74,784 रुपये का बिल भुगतान करना है।

बता दें कि कल शुक्रवार को राज्य में बिजली गुल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा था और सरकार को बिजली संकट से उबरने की सलाह भी दे डाली थी। सिद्धू ने संकट के लिए कैप्टन और पिछली अकाली-भाजपा सरकार (Akali-BJP government) के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Chief Minister Parkash Singh Badal) को जिम्मेदार ठहराया।  वहीं नवजोत सिद्धू यह भूल गए कि वह खुद राज्य के सबसे बड़े व्यक्तिगत बिजली बकाएदारों में से एक हैं। हालांकि इस विषय पर सिद्धू ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया लेकिन शुक्रवार शाम तक पीएसपीसीएल की वेबसाइट (Website of PSPCL) पर सिद्धू के आवास का बिल 8,74,784 रुपये बकाया है।





PSPCL के एक आला अधिकारी ने बताया कि सिद्धू पर मार्च, 2021 में PSPCL के 17,62,742 रुपये बकाया थे। उसी समय PSPCL ने डिफाल्टरों के खिलाफ अभियान चलाया तो सिद्धू ने 10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया लेकिन अभी भी PSPCL की 8.74 लाख की राशि बकाया है।  यह भी पता चला है कि सिद्धू ने अब बकाया बिल के वन टाइम सेटलमेंट के लिए आवेदन किया है। PSPCL के अधिकारी ने बताया कि कम बकाया राशि वाले डिफाल्टर कई उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं लेकिन राजनीतिक रसूख के कारण सिद्धू ऐसी कार्रवाई से बचे रहे हैं।

इससे पहले, शुक्रवार को दिनभर सिद्धू ने पंजाब में बिजली संकट के मुद्दे पर एक के बाद एक नौ ट्वीट (Tweet) किए। इनमें एक ट्वीट में सिद्धू ने कैप्टन सरकार द्वारा सरकारी दफ्तरों में बिजली को लेकर जारी निर्देशों पर टिप्पणी करते हुए लिखा- सही दिशा में काम करने से न तो पंजाब में बिजली कटौती की जरूरत पड़ेगी और न ही आफिस में टाइमिंग या एसी को मैनेज करने की जरूरत पड़ेगी।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें