मनोरंजन

Bigg Boss 15 इस दिन से होगा शुरू, प्रोमो में Salman ने किया ट्विस्ट का खुलासा

Bigg Boss OTT की पहली विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) बन गई हैं। इस शो के खत्म होने के साथ ही बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के प्रीमियर की अनाउंसमेंट कर दी गई है। बिग बॉस 15 का प्रीमियर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को होने वाला है. कलर्स चैनल ने प्रोमो शेयर कर बताया कि यह 2 अक्टूबर से शुरू होगा। सोमवार से शुक्रवार यह शो रात साढ़े दस बजे और शन‍िवार-रव‍िवार रात साढ़े 9 बजे यह ऑन एयर होगा।  इस प्रोमो ने सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट बिग बॉस 15 का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। बता दें कि बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को एक नहीं बल्कि कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस बार बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को बिन सुविधाओं के रहना पड़ेगा और ये अपने आप में ही सबसे बड़ी चुनौती होगी।

सुविधाओं के साथ-साथ सोने की दिक्कत?
‘बिग बॉस 15’ में आने वाले कंटेस्टेंट्स को सोने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की परेशानी होने वाली है, इसका इशारा होस्ट सलमान खान ने दिया है। चूंकि इस बार की थीम जंगल पर आधारित होगी, इसलिए इस बार घरवालों को खूब कठिनाइयां भी झेलनी होंगी।

जंगल में बीतेंगी कंटेस्टेंट की रातें :
वीडियो की शुरुआत और आखिर में सलमान मॉस्किटो बैट से मच्छर मारते नजर आते हैं। वीडियो देखकर साफ हो गया है कि इस बार कंटेस्टेंट को हो सकता है कि जंगल में खुले आसमान के नीचे सोना पड़े, जहां ठंडी हवाएं और मच्छरों का आतंक उन्हें चैन से सोने भी नहीं देगा। इस बार का बिग बॉस 15 कई संकटों से भरा रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिग बॉस का नया सीजन 15 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। वहीं बिग बॉस ओटीटी जल्द ही खत्म होने वाला है। इसके बाद जो कंटेस्टेंट्स बच जाएंगे उन्हें सलमान खान वाले शो बिग बॉस 15 में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

ये सेलेब्स करेंगे एंट्री?
वहीं खबर है कि ‘बिग बॉस 15’ के लिए साइन किए गए कंटेस्टेंट्स को अगले हफ्ते क्वारंटीन कर दिया जाएगा। ‘बिग बॉस 15’ के लिए जिन कंटेस्टेंट्स का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है, उनमें टीना दत्ता (Tina Datta), मानव गोहिल (Manav Gohil), सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) रीम शेख (Reem Shaikh), करन कुंद्रा (Karan Kundra), अफसाना खान (Afsana Khan) और अमित टंडन (Amit Tandon) का नाम भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन्हें 15वें सीजन के लिए फाइनल कर लिया गया है।

बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो दिव्या अग्रवाल शो की विनर बनी हैं। वहीं, पांच फाइनलिस्ट में निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट का नाम शामिल है। फाइनल राउंड में सिर्फ दो कंटेस्टेंट्स ही बचे थे। सबसे पहले प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 का टिकट लेकर बाहर आए। इसके बाद शमिता बेघर हुईं। फिर राकेश बाहर आएं। होस्ट करण जौहर ने निशांत और दिव्या में से दिव्या को विनर अनाउंस किया। उन्हें ट्रॉफी सहित 25 लाख रुपये का ईनाम मिला है।

,

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button