
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 31 मई तक जमानत दे दी है। अदालत ने 5 लाख रुपये के सिक्योरिटी बांड पर यह जमानत स्वीकार की है।
An Anti-Terrorism Court (ATC) extended interim bail of former premier and Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) chief Imran Khan today in eight cases registered against him: Pakistan’s ARY News pic.twitter.com/3Rn7kMIkk6
— ANI (@ANI) May 23, 2023
अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दर्ज FIR
गौरतलब है कि अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान पर एफआईआर दर्ज है। बुशरा बीबी, इमरान खान, करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए अल-कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना करना था। आरोप है कि यूनिवर्सिटी के लिए दान में दी गई जमीन के डॉक्यूमेंट के साथ हेरफेर कर इमरान खान और बुशरा बीबी ने गैर कानूनी तरीके से जमीन हड़प ली थी।