ताज़ा ख़बर

गड़बड़ी: हरिद्वार में कोरोना मरीजों की बैकलॉग मौत पर बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरा मामला

ताजा खबर : देहरादून। हरिद्वार ()Haridwar में पिछले कुछ महीनों पहले हुए कुंभ मेले (Kumbh Mela) के दौरान कोरोना जांच में हुई गड़बड़ी के साथ कोरोना मरीजों की बैकलॉग मौत (Corona patients backlog death) का भी बड़ा खुलासा हुआ है। जिले में संचालित हो रहे 21 अस्पतालों में संचालित हो रहे अस्पतालों ने करीब 400 मरीजों की मौत की जानकारी सरकार और स्वास्थ्य महकमें (government and health departments) को कई दिनों बाद दी, लेकिन खास बात यह रही कि शासन-प्रशासन द्वारा इन अस्पतालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के आधार पर सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन (Social Development for Community Foundation) ने जिलावार कोविड बैकलॉग मौतों की रिपोर्ट (covid backlog deaths report) जारी की है। हरिद्वार जिले के 21 अस्पतालों ने 393 कोरोना मरीजों की मौत की सूचना समय पर नहीं दी। कुल बैकलॉग की मौतों में से 70 फीसदी हरिद्वार समेत देहरादून (Dehradun), ऊधमसिंह नगर जिले (Udham Singh Nagar District)से हैं। देहरादून जिले में 19 अस्पतालों में 320, ऊधमसिंह नगर जिले में 17 अस्पतालों में 142 मौतें बैकलॉग की हैं।





एसडीसी के अध्यक्ष अनूप नौटियाल (SDC Chairman Anoop Nautiyal) का कहना कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों (health department statistics) पर कोविड बैकलॉग मौतों का विश्लेषण (Analysis of covid backlog deaths) करने पर जिला वार अस्पतालों और मौतों की रिपोर्ट जारी की गई है। कोरोना की पहली लहर में 17 अक्तूबर 2020 को पहली बार 89 बैकलॉग मौतें सामने आई थीं। इसके बाद मई 2021 में 647 और जून में 474 कोविड बैकलॉग मौतों का खुलासा हुआ है। पंजाब के बाद कोविड मृत्यु दर में उत्तराखंड देश में दूसरे नंबर पर है।

जिलावार बैकलॉग मौतों की संख्या
जिला अस्पताल मौतें
हरिद्वार 21 393
देहरादून 19 320
यूएसनगर 17 142
पिथौरागढ़ 02 76
नैनीताल 09 67
अल्मोड़ा 04 57
टिहरी 04 42
पौड़ी 03 42
रुदप्रयाग 02 26
चंपावत 04 17
उत्तरकाशी 01 13
बागेश्वर 01 12
चमोली 03 03
कुल 90 1210

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button