ताज़ा ख़बर

नासिक में दोगुनी से ज्यादा हुई ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले कोरोना पीड़ितों की संख्या 

नासिक। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) में डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल (Dr. Zakir Hussain Hospital) के बाहर ऑक्सीजन टैंकर (Oxygen Tanker) में रिसाव होने के कारण आपूर्ति में आयी बाधा के कारण अस्पताल में भर्ती 24 मरीजों की मृत्यु हो गयी। बुधवार दोपहर तक मृतकों का आंकड़ा 11 था, जो अब  दोगुना से ज्यादा हो गया है।

नासिक नगर निगम का डॉक्टर जाकिर हुसेन अस्पताल द्वारका (Dwarka) इलाके में स्थित है और आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति करने वाले टैंकर में रिसाव के कारण लगभग आधा घंटा तक आक्सीजन की आपूर्ति ठप हो गयी थी जिसके कारण 24 मरीजों की मौत हो गयी। मृतकों में 13 महिलाएं और 11 पुरूष हैं।





अस्पताल में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 150 मरीज ऑक्सीजन पर थे। ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के टैंकर में आक्सीजन भरी जा रही थी लेकिन टैंकर में रिसाव हो गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि टैंकर में ऑक्सीजन भरने के कुछ देर बाद सॉकेट टूट गया जिससे गैस रिसाव शुरू हो गया। इस घटना के तुरंत बाद नासिक नगर निगम आयुक्त कैलास जाधव, महापौर सतीश कुलकर्णी, जिलाधिकारी सूरज मंधारे, पुलिस आयुक्त दीपक पांडे, नगर निगम के पदाधिकारी और नगरसेवक घटनास्थल पर पहुंच गये।

10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
नासिक के महापौर सतीश कुलकर्णी ने कहा कि ऑक्सीजन रिसाव की पूरी जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button