खेल
IPL पर बड़ा फैसला आज : IPL को लेकर BCCI ने बुलाई विशेष बैठक

नई दिल्ली कोरोना (CORONA) के चलते स्थगित किए गए आईपीएल (IPL) सीजन के बाकी बचे हुए मैचों को लेकर आज फैसला होने जा रहा है। भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्चुअल रुप से बैठक करने जा रहा है, इस बैठक में आईपीएल के साथ ही घरेलू सीजन को दोबारा शुरु करने पर चर्चा की जाएगी। राज्य संघों को लिखकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने महामारी की स्थिति को देखते हुए आने वाले समय को लेकर विशेष आम बैठक बुलाई है। इस बैठक में इस साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर चर्चा भी होगी, जिसे अब संयुक्त अरब अमीरात में कराए जाने की चर्चा है।
अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक बाकी मैचों को 20 या 22 दिनों में पूरा करवाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इस दौरान ज्यादातर मुकाबले डबल हेडर के रूप में खेले जाएंगे जिससे आईपीएल को जल्द खत्म किया जा सके।