उद्धव गुट का बड़ा दावा- शिंदे सेना के 22 विधायक और 9 सांसद वापसी को तैयार!
महाराष्ट्र के सत्ता संग्राम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अभी 16 विधायकों की अयोग्यता का फैसला विधानसभा अध्यक्ष के पास सलामत रखा हुआ है। लेकिन इसी बीच अब फिर से शिंदे सरकार की विदाई के दावे शुरु हो गए हैं।

महाराष्ट्र के सत्ता संग्राम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अभी 16 विधायकों की अयोग्यता का फैसला विधानसभा अध्यक्ष के पास सलामत रखा हुआ है। लेकिन इसी बीच अब फिर से शिंदे सरकार की विदाई के दावे शुरु हो गए हैं। और ये दावा उद्धव गुट ने किया है। उद्धव गुट के सांसद विनायक राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होने कहा है कि जल्द ही शिंदे सरकार गिरने वाली है। क्योंकि शिंदे सेना के 22 विधायक नाराज चल रहे हैं और वो उद्धव गुट में वापसी करना चाहते हैं। वही विनायक राउत ने ये भी दावा किया है कि शिंदे सेना के 13 सांसदों में से 9 सांसद उद्धव गुट के संपर्क में हैं।
शिंदे ने की थी बगावत
दरअसल एकनाथ शिंदे ने पिछली साल ऐसी बगावत की थी कि उद्धव सरकार गिर गई थी। शिंदे ने आधे से ज्यादा विधायक अपने पाले में लाकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी। यहां तक कि सरकार बनाने के बाद उद्धव गुट से शिवसेना होने का हक भी छीन लिया है। इसी बीच उद्धव गुट के सांसद विनायक राउत ने ये बड़ा दावा कर के एक बार फिर सियासी हलचल तेज कर दी है।