BIG B का फिल्म ‘गुडबाय’ से फर्स्ट लुक हुआ LEAK, Rashmika Mandana के साथ इस अंदाज में आए नजर

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुडबाय (Goodbye) की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ दक्षिण भारतीय फिल्म (south indian movie) जगत की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ अमिताभ बच्चन तथा नीना गुप्ता लीड किरदार में दिखाई देने वाले हैं। गुडबाय रश्मिका की दूसरी बॉलीवुड मूवी होने वाली है। अप्रैल में मूवी की शूटिंग आरम्भ हो गई थी। फिल्म के सेट से रश्मिका और अमिताभ की फोटो सामने आई है,जिसमें दोनों का जुदा अंदाज फैन्स का काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। मूवी से अमिताभ बच्चन का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमिताभ बच्चन का लुक रश्मिका के फैन पेज ने साझा किया है। गुडबाय के सेट से वायरल हो रही फोटो में अमिताभ बच्चन एवं रश्मिका एक मोबाइल में देखते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने कुर्ता पजामा के साथ नेहरु जैकेट पहनी हुई है। वहीं सॉल्ट एंड पेपर हेयर में दिखाई दे रहे हैं, दूसरी ओर रश्मिका कैजुअल लुक में हैं। फोटो में दोनों का अंदाज काफी जुदा नजर आ रहा है।
एकता कपूर ने साझा किया अनुभव
गुड बाय को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। मूवी की शूटिंग अप्रैल में आरम्भ हो चुकी है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस साझा किया था। उन्होंने बताया था कि गुडबाय मेरे लिए बेहद ही खास विषय है। इसमें इमोशन्स के साथ मनोरंजन भी है। यह प्रत्येक परिवार की कहानी है। मिस्टर बच्चन के साथ काम करके थ्रिलर्ड हूं तथा खूबसूरत रश्मिका मंदाना भी इस मूवी का भाग हैं।
हाफ जैकेट में नजर आए अमिताभ
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फर्स्ट लुक की फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से शेयर की जा रही है और अगर आप फिर भी इसे मिस कर गए हैं तो हम आपके लिए इसे यहां पर शेयर कर रहे हैं। तस्वीर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी अधेड़ उम्र के शख्स की तरह नजर आ रहे हैं। उन्होंने गोल गले का हाफ जैकेट पहना हुआ है और वह मोबाइल फोन में कुछ देख रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के साथ शेयर की थी तस्वीर
रश्मिका मंदाना ने अपना जन्मदिन गुडबाय के सेट पर ही मनाया था। उन्होंने सेट से अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की थी। फोटोज में बिग बी मास्क लगाए रश्मिका के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। आपको बता दें गुडबाय में पहली बार नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन साथ में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका, नीना गुप्ता और बिग बी के अलावा पवेल गुलाटी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। वह अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास इस समय प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। वह रणबीर-आलिया के साथ ब्रह्मास्त्र, अजय देवगन के साथ मेडे, इमरान हाशमी के साथ चेहरे और झुंड में नजर आने वाले हैं।
‘नहीं पता था कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं’
रश्मिका को जब पता चला कि उनकी दूसरी फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ हैं। तो उन्हें लगा कि उनके साथ कोई मजाक कर रहा है। रश्मिका बताती हैं कि उन्होंने सिर्फ फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर हां बोल दिया था। उनसे शुरुआत में किसी ने फिल्म के कास्ट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे तो उनकी खुशी को ठिकाना नहीं था। बैक टू बैक दो बॉलिवुड फिल्मों के अलावा रश्मिका मंदाना सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा’ में नजर आएंगी।
अमिताभ बच्चन की बेटी के किरदार में नजर आएंगी
रश्मिका मंदाना इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन की बेटी के किरदार में नजर आने वाली हैं। साथ ही उनकी मां के किरदार में अदाकारा नीना गुप्ता भी नजर आने वाली हैं। इनके अलावा टीवी स्टार शिविन नारंग, पावेल गुलाटी, साहिल मेहता और टीटू वर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म को एकता कपूर के बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं। ये किरिक पार्टी स्टार रश्मिका मंदाना की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म मिशन मजनू को भी साइन कर चुकी हैं। जिसकी शूटिंग काफी हद तक पूरी हो चुकी है। इन फिल्मों के बाद एक्ट्रेस अपनी पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म पुष्पा को लेकर भी दर्शकों के बीच पहुंचने वाली हैं।