खेल

बड़ा झटका: टेनिस स्टार सेरेना चोटिल, विंबलडन 2021 से हुईं बाहर

खेल : लंदन। अमेरिका की दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स (American tennis star Serena Williams) को विंबलडन 2021 (Wimbledon 2021) के पहले राउंड मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। सात बार की एकल विंबलडन चैंपियन सेरेना को बेलारूस की अलेक्सांद्रा सासनोविच (Alexandra Sasnovich of Belarus) के मुकाबले के पहले दौर के दौरान चोटिल हो गईं जिसके कारण मजबूरन मैच से बाहर होना पड़ा। सेरेना के मैच से हटने के कारण सासनोविच दूसरे राउंड में पहुंच गईं। मैच शुरू होने से पहले ही सेरेना की पैर पर काफी ज्यादा टेप लगाए गए थे और मैच शुरू होने के कुछ समय बाद वह एक बार कोर्ट से बाहर भी गई थीं।

बता दें कि चौथे गेम में, सेरेना घास पर फिसल गई और उन्हें अपने बाएं टखने का इलाज कराने के लिए कोर्ट छोड़ना पड़ा। उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन 34 मिनट के खेल के बाद 3-3 पर रिटायर्ड हर्ट (retired hurt) हो गईं। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना (Grand Slam Champion Serena), बेलारूसी (Belarusian) से पहले सेट में ब्रेक से पहले 3-1 से आगे चल रही थीं।





सेरेना का मुकाबला केवल 34 मिनट तक चल सका और इस बीच एक बार उन्होंने इलाज के लिए कोर्ट भी छोड़ा। सासनोविच ने सेरेना की चोट की समस्या का फायदा उठाया और उन्हें लगातार परेशान किया। पहले सेट में दोनों ने तीन-तीन गेम जीते थे और पहली सर्व पर सेरेना ने अधिक अंक बटोरे थे। सासनोविच ने सेरेना की तुलना में अधिक सर्व प्वाइंट हासिल किए थे।

इससे पहले दिन में, स्विस टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर भी अपने शुरूआती मैच में हार से बाल-बाल बचे थे। पहले राउंड के मुकाबले में फ्रांस के एड्रियन मनारिनो (Adrian Manarino of France) ने एकबारगी तो फेडरर (federer) के चाहने वालों की धड़कनें बढ़ा दी थीं लेकिन चौथे सेट में वे रिटायर हो गए और रोजर फेडरर दूसरे राउंड में चले गए। जिस समय मैच रुका उस समय स्कोर 6-4, 6-7(3), 3-6, 6-2 था। फेडरर ने पहला सेट अपने नाम किया, लेकिन अगले दो सेट जीतकर फ्रेंच खिलाड़ी ने उलटफेर के संकेत दिए मगर चौथे सेट में 20 ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 6-2 से सेट जीता। इसके बाद मनारिनो खेल छोड़ गए। उन्हें चौथे सेट के दौरान चोट लग गई थी और इसके चलते वे आगे नहीं खेल पाए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button