विदेश

अमेरिकामें रेतीले तूफान से बड़ा हादसा: 20 वाहनों के आपस में टकराने से 8 लोगों की मौत

विदेश : न्यूयार्क। प्राकृतिक आपदाएं (natural disasters) अमेरिका (America) का पीछा नहीं छोड़ रही है अब यहां उटाह में रेतीले तूफान (sand storm) के कारण 20 वाहनों के आपस में टकरा जाने के कारण इस हादसे में चार बच्चों समेत 8 लोगों की मौत (8 people died) हो गई है। जबकि इस दौरान कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रेतीले तूफान के कारण अंधेरा छा जाने से हुआ है। दुर्घटनास्थल के आस-पास यातायात को परिवर्तित किया गया।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक यह घटना रविवार दोपहर को उस समय घटी है जब लोग संडे की छुट्टियां मनाकर अपने घरों को लौट रहे थे उस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया। यहां पर अचानक रेतीला तूफान आ गया, जिसके कारण लोगों को कुछ दिखाई नहीं दिया और वाहनों (vehicles) में आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरान करीब दस लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था। जिन आठ लोगों की मौत हुई है, उनमें से पांच एक ही गाड़ी में थे। जबकि अन्य दूसरे वाहनों में थे। मरने वालों में दो साल से बच्चे से लेकर 51 साल के पुरुष तक शामिल थे।





स्थानीय पुलिस के मुताबिक, तूफान के बीच हाइवे पर बड़ी संख्या में वाहन आपस में टकराए थे, जिसके कारण लंबा जाम भी लग गया था। आपस में भिड़े हुए वाहनों को क्रेन की मदद से निकाला गया। लंबे वक्त तक हाइवे को बंद रखा गया था। स्थानीय पैट्रोलिंग पार्टी (Patrolling party) द्वारा जो तस्वीरें साझा की गई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि गाड़ियां किस तरह एक दूसरे से भिड़ी हुई हैं। कुछ गाड़ियां इस दौरान ट्रकों से जा भिड़ी हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button