मनोरंजन

Bhuj: The Pride of India का टीजर हुआ रिलीज, हिट हुआ अजय देवगन का दमदार डायलॉग

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'(Bhuj: The Pride of India) का धमाकेदार टीजर आउट हो चुका है। इस टीजर को अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे फैंस और सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं। इस टीजर में हमें संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही समेत सभी सितारों की झलक देखने को मिल रही है। इस फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। सोशल मीडिया पर रिलीज हुए फिल्म के टीजर को तगड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है । ये फिल्म 13 अगस्त(13 August) को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (OTT Platform ‘Disney Plus Hotstar’) पर रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा ”अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई”।

अजय देवगन के दमदार डायलॉग ने जीता फैन्स का दिल
फिल्म के टीजर को आउट हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और कुछ ही देर में इसने धमाल मचा दिया है। टीजर में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है। अजय देवगन ने जिस तरह से डायलॉग बोला है, वह फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। टीजर में नोरा फतेही, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं। ये चारों ही अपने-अपने कैरेक्टर में जबरदस्त लग रहे हैं। फिल्म का टीजर देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म सुपरहिट होने वाली हो। फैन्स ने टीजर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है।

कुछ इस तरह है ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ टीजर
इस टीजर की शुरुआत में भारतीय तिरंगे (Indian Tricolor) को आसमान में लहराता हुआ दिखाया गया है। इसके बाद 1971 में गुजरात के भुज में हुए एक युद्ध के दृश्य की झलक पेश किया गया है। टीचर में अजय के दमदार डायलॉग बोलते हुए दिख रहे हैं। वह कहते हैं,मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ही शहादत चुनी है। मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही। इस टीजर में अजय के अलावा फिल्म के लीड कलाकार संजय दत्त, नोरा फतेही और सोनाक्षी सिन्हा की झलक देखायी गई है।

आपको बता दें, इस फिल्म में नोरा फतेही भी एक दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। जहां उनके फैंस उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध जो भुज में हुआ था उसपर आधारित है. अजय देवगन इस फिल्म में भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। जिस वजह से फिल्म की टीम ने इस फिल्म की कहानी और किरदारों पर जमकर काम किया है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) इस फिल्म में रणछोड़दास पागी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा के किरदार का नाम सुंदरबेन जेठा होने वाला है।

ओटीटी पर 13 अगस्त को होगी रिलीज
बता दें कि, अजय देवगन की ये फिल्म 2020 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से टलती गई। मौजूदा स्थिति को देखते हुए निर्माताओं ने फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। सूत्रों की मानें, तो ‘भुज’ की स्ट्रीमिंग राइट्स हॉटस्टार ने काफी भारी भरकम दाम में खरीदी है। हाल ही में कुछ दिनों पहले अजय देवगन ने फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की थी। ये फिल्म 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी (Disney Plus Hotstar VIP) पर रिलीज़ की जाएगी।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध (Indo Pakistan War of 1971) की कहानी दिखाई जाएगी। ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में अजय देवगन के साथ ही संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। अजय देवगन फिल्म में भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में हैं, जो उस समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। संजय दत्त रणछोड़दास पागी के रोल में हैं। एमी विर्क विक्रम सिंह बाज जेठज के किरदार में हैं। सोनाक्षी के किरदार का नाम सुंदरबेन जेठा है। वहीं, नोरा हीरा रहमान नाम का किरदार निभा रही हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button