भोपाल

BHOPAL BUDGET : शिवराज सरकार के बजट में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को मिला बहुत कुछ

भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल(BHOPAL BUDGET), जहां स्थित विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपना बजट भाषण पढ़ा और सबको कुछ न कुछ देने की कोशिश की। उस राजधानी को वित्त मंत्री ने बहुत देने की कोशिश की है। ताकि आने वाले समय भोपाल की खूबसूरती में और ज्यादा इजाफा हो, साथ ही रोजगार और प्रौधोगिकी के क्षेत्र में भी भोपाल का नाम कहीं भी पीछे न रहे। इसलिए अपने बजट में वित्त मंत्री ने भोपाल की जरूरतों का खास ख्याल रखते हुए इस शहर को बहुत देने का प्रयास किया है।

जानिए राजधानी भोपाल को क्या मिला बजट BHOPAL BUDGET में

  • राजधानी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे
  • भोपाल में शूटिंग और रोइंग का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा
  • भोपाल के इनविट्रो फर्टिलाइजेशन LAB से कंट्रोल होगी नर पशुओं की तादाद
  • ITI से दूध एवं दुग्ध पदार्थ टेक्नीशियन का NEW TRADE शुरू
  • गोविन्दपुरा SKILLS PARK में हर साल 240 छात्र होंगे ट्रेंड
  • METRO प्रोजेक्ट्स के लिए 262 करोड़ का प्रावधान
  • भोपाल बनी देश की सबसे स्वच्छ राजधानी
  • भोपाल में बनेगा POLICE अस्पताल
  • भोपाल में MBBS की सीट बढ़ीं
  • भोपाल के MEDICAL कॉलेजों के कैंसर विभाग में लिनेक एक्सीलरेटर
  • जल्दी चालू होगा हमीदिया में 1498 बेड का नया अस्पताल
  • गैस पीडितों की पेंशन के लिए राज्य सरकार करेगी बजट का इंतजाम
  • बरखेडा नाथू में INTERNATIONAL स्तर का स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और साइंस सेंटर बनाया जाएगा।
  • अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अच्छा काम करने वालों को पुरूस्कार दिए जाएंगे।
  • भोपाल में ग्लोबल आइटी पार्क बनेगा।
  • दीनदयाल रसोई केन्द्रों का विस्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button