मनोरंजन

Bharti Singh की फीस में भारी कटौती, ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए कम फीस में किया काम

कोरोना (corona) ने देश के हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। कई लोगों की नौकरी चली गई तो कइयों की सैलरी काटी गई है। कोरोनाकाल (corona period) ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की कमर भी तोड़ दी है। फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं और टीवी सीरियलों की शूटिंग थम गई। ऐसे में एक्टर्स पर आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ। कई एक्टर्स के पास काम नहीं है और जिनके पास है उन्हें फीस में भारी कटौती कर काम करना पड़ रहा है। इस लिस्ट में भारती सिंह (Bharti Singh) भी शामिल हो गई हैं। कॉमेडियन भारती सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। भारती सिंह ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के साथ फिर से टीवी दुनिया पर वापसी कर रही हैं।भारती ने अपनी फीस में भारी कटौती की बात स्वीकार की है।

इन बड़े शो के लिए कम की फीस
भारती ने कहा है कि कोरोना के समय सभी को पे-कट झेलना पड़ा है। जिसमें वे भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारती को ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘ डांस दीवाने’ को होस्ट करने के लिए अपनी फीस कम करना पड़ी है। ‘ डांस दीवाने’ के लिए जहां उन्होंने अपनी 70 प्रतिशत फीस कम की है, वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए 50 प्रतिशत फीस उन्हें कम करना पड़ी है। भारती (Bharti Singh) ने अपनी फीस में कटौती किए जाने को लेकर कहा कि उन्हें उनकी पेमेंट घटाए जाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि मेकर्स को टेक्नीशियन्स की सैलरी नहीं काटनी चाहिए. TOI के साथ बातचीत में उन्होंने इस बारे में कई बातें कहीं।

चैनल को तक नहीं मिल रहा पैसा
पहले भारती ने इस फीस की कटौती का विरोध किया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक साल से काम ही बंद पड़ा हुआ है, चैनल को तक पैसा नहीं मिल रहा है तो उन्होंने इस उम्मीद के साथ कम फीस में काम किया कि आगे चलकर सब बेहतर होगा। फीस बढ़ जाएगी।

टीवी और शोज को स्पॉन्सर नहीं मिल रहे
भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर किसी को तकलीफ हुई होगी जब उनसे अपनी फीस में कटौती किए जाने को कहा गया. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. हालांकि जब मैंने वर्तमान समय के बारे में विचार किया और सोचा कि पिछले साल हमने क्या कुछ झेला है तो अहसास हुआ कि इतना बड़ा काम बंद हो गया है. टीवी और शोज को स्पॉन्सर नहीं मिल रहे हैं तो चैनल्स कहां से पैसा लाएं?’

रेटिंग अच्छी होगी तो फीस भी मिलेगी
भारती सिंह  (Bharti Singh) ने कहा, ‘हर कोई दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा है। एक बार हम अच्छी रेटिंग पा जाएं तो स्पॉन्सर्स भी वापस आ जाएंगे और हमारी फीस भी अपने आप बढ़ा दी जाएगी। ‘ बता दें कि भारती सिंह जल्द ही एक बार फिर से द कपिल शर्मा शो के जरिए हंसी के मंच पर वापसी करने जा रही हैं। शो के टीजर्स और प्रोमो वीडियो हाल ही में रिलीज किए गए हैं।

टेक्निकल स्टाफ को मिले पूरा पैसा
भारती ने यह भी बताया कि जब सब ठीक था तो चैनल वाले उनकी बात मानते थे। आज चैनल वालों को जब हमारे सपोर्ट की जरूरत है तो हम पीछे नहीं हट सकते। आज जरूरी यह है कि हमारे शोज में जो टेक्निकल स्टाफ काम कर रहा है, उनके पैसे नहीं कटना चाहिए। कुछ समय में सब ठीक हो जाएगा और हम फिर पहले की तरह काम करने लगेंगे और पेमेंट पा सकेंगे।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें