भोपाल

भगोरिया 2022 : मांडू में भगोरिया की मस्ती चढ़ी में डूबे पर्यटक, सांसद भी जमकर थिरके

भोपाल / मांडू – ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है,जब जब ताल और लय व्यवस्थित रूप धारण करते हैं तब संगीत का प्रादुर्भाव होता है। उस वक्त मौजूद हर व्यक्ति के कदम अपने अपने थिरकने लगते हैं। फिर वो व्यक्ति आम हो फिर कोई खास। शनिवार को मांडू में भगोरिया के दौरान ये दृश्य आम रहा सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक पांचीलाल मेढ़ा, पूर्व विधायक कालूसिंग ठाकुर, कलेक्टर डॉ पंकज जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ढोल-मांदल की थाप पर रंग-बिरंगे परिधानों में थिरकते युवाओं का हौसला अफजाई करते नज़र आए।

भगोरिया की खुमारी में डूब आम और खास

धार जिले के मांडू में जिला प्रशासन द्वारा आदर्श भगोरिया के रूप में जामा मस्जिद और अशर्फी महल के ऐतिहासिक प्रांगण में शनिवार को भगोरिया में उल्लास और मस्ती का संगम देखने को मिला। पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते उत्सव का रंग फीका था। शनिवार मांडू में लगे मेले में ग्रामीणों की भीड़ नजर आई। यहां सुबह से ही ग्रामीण पहुंचने लगे थे। दोपहर एक बजे तक अच्छी-खासी भीड़ दिखाई थी, जमकर ढोल-मादल बजे। यहां पर विदेशी सैलानी भी पहुंचे। आदिवासी समाज प्राचीन समय से भगोरिया लोक उत्सव मनाता आ रहा है। अंचल में जहां भी हाट बजार लगता है, वहां होली के एक सप्ताह पूर्व से इसे भगोरिया हाट,मेले के रूप में मनाया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button