बंगाल चुनाव हिंसा: सुप्रीमकोर्ट ने एसआईटी से जांच वाली याचिका पर भेजा नोटिस

ताजा खबर: नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट (supreme court) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुई चुनावी हिंसा (electoral violence) मामले में दाखिल याचिका (petition) पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
रंजना अग्निहोत्री (Ranjana Agnihotri) और एक अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के बाद 2 मई से शुरू हुई राजनीतिक हिंसा की अदालत की निगरानी में एसआईटी (SIT) से जांच की मांग की है। याचिका में सभी पीड़ितों को मुआवजा (compensation) देने के आदेश जारी करने की मांग भी की गई है।
याचिका में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार को वैसे लोगों का पुनर्वास (rehabilitation) कराने के आदेश दिया जाएं, जो अपना घर छोड़कर असम या अन्य राज्यों में विस्थापित हो गए हैं।
याचिका में केंद्र सरकार को राज्य में राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) लगाने जैसे कदम उठाने के निर्देश देने की भी मांग की गई है।
इसके अलावा याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार को राज्य में अर्धसैनिक बलों (paramilitary forces) की तैनाती के आदेश दिए जाएं।