मध्यप्रदेश

चितरंगी में शिवराज ने की सौगातों की बौछार: बोले- पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को मिलेगी फ्री में रेत

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार को सिंगरौली जिले के चितरंगी (Chitrangi of Singrauli district) को 663 करोड़ रुपए की सौगात दी। विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद सीएम ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास (all round development) के साथ गरीब वर्ग का उद्धार करने के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। प्रदेश के हर गरीब परिवार (poor family) का अपना घर हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) चलाई जा रही है। योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण में रेत की परेशानी को देखते हुए शीघ्र ही रेत नीति में बदलाव किया जाएगा, जिसमें हितग्राही को अपना घर बनाने के लिए रेत मुफ्त दी जायेगी।
वहीं शिवराज ने जिले में जल जीवन योजना (water life plan) की 325 नल-जल योजनाओं का भी भूमि-पूजन किया। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana), आजीविका मिशन (Livelihood Mission) और ग्रामोद्योग विभाग (village industries department) से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चितरंगी सहित सिंगरौली जिले को जल जीवन मिशन से नलजल योजनाओं (tap water schemes) की सौगात दी जा रही है। अब बहन-बेटियों को हैण्डपंप और कुओं से पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। नल से घर में शुद्ध जल पहुंचेगा।
महाविद्यालय भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री  ने 17 करोड़ 26 लाख 37 हजार रुपए की लागत वाले चार भवन का लोकार्पण किया। इसमें जगन्नाथ सिंह स्मृति कॉलेज भवन (Jagannath Singh Memorial College Building), जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन बैढ़न, शासकीय महाविद्यालय भवन सरई और शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यायल भवन बर्दी शामिल है। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि महाविद्यालय में अगले सत्र से बीए के साथ बीएससी और बीकॉम की भी पढ़ाई होगी। दुधमनिया में आवश्यकता होने पर उप तहसील कार्यालय बनाया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में मुफ्त मिलेगी रेत
उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अपने घर निर्माण के लिये रेत काफी महंगे दामों पर मिलने से उन्हें काफी कठिनाई आ रही है। उन्होंने घोषणा की कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को रेत की मुफ्त आपूर्ति की जायेगी। इसके लिये रेत नीति में भी बदलाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि वर्ष 2011 की सूची के अलावा भी प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के लिये सर्वे करवाया जायेगा, जिससे अधिकाधिक गरीब परिवारों को योजना का लाभ दिया जा सके।
तेन्दूपत्ता की नीलामी अब वन समितियाँ करेंगी
शिवराज ने कहा कि जंगल में निवास करने वाले परिवारों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है। अब तेन्दूपत्ता की नीलामी वन समितियाँ करेंगी और लाभांश का वितरण भी इनके माध्यम से वनवासी आदिवासियों को ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार भी वनवासियों को ही दिया जायेगा।भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार को सिंगरौली जिले के चितरंगी (Chitrangi of Singrauli district) को 663 करोड़ रुपए की सौगात दी। विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद सीएम ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास (all round development) के साथ गरीब वर्ग का उद्धार करने के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। प्रदेश के हर गरीब परिवार (poor family) का अपना घर हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) चलाई जा रही है। योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण में रेत की परेशानी को देखते हुए शीघ्र ही रेत नीति में बदलाव किया जाएगा, जिसमें हितग्राही को अपना घर बनाने के लिए रेत मुफ्त दी जायेगी।
वहीं शिवराज ने जिले में जल जीवन योजना (water life plan) की 325 नल-जल योजनाओं का भी भूमि-पूजन किया। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana), आजीविका मिशन (Livelihood Mission) और ग्रामोद्योग विभाग (village industries department) से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चितरंगी सहित सिंगरौली जिले को जल जीवन मिशन से नलजल योजनाओं (tap water schemes) की सौगात दी जा रही है। अब बहन-बेटियों को हैण्डपंप और कुओं से पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। नल से घर में शुद्ध जल पहुंचेगा।
महाविद्यालय भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री  ने 17 करोड़ 26 लाख 37 हजार रुपए की लागत वाले चार भवन का लोकार्पण किया। इसमें जगन्नाथ सिंह स्मृति कॉलेज भवन (Jagannath Singh Memorial College Building), जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन बैढ़न, शासकीय महाविद्यालय भवन सरई और शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यायल भवन बर्दी शामिल है। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि महाविद्यालय में अगले सत्र से बीए के साथ बीएससी और बीकॉम की भी पढ़ाई होगी। दुधमनिया में आवश्यकता होने पर उप तहसील कार्यालय बनाया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में मुफ्त मिलेगी रेत
उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अपने घर निर्माण के लिये रेत काफी महंगे दामों पर मिलने से उन्हें काफी कठिनाई आ रही है। उन्होंने घोषणा की कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को रेत की मुफ्त आपूर्ति की जायेगी। इसके लिये रेत नीति में भी बदलाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि वर्ष 2011 की सूची के अलावा भी प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के लिये सर्वे करवाया जायेगा, जिससे अधिकाधिक गरीब परिवारों को योजना का लाभ दिया जा सके।
तेन्दूपत्ता की नीलामी अब वन समितियाँ करेंगी
शिवराज ने कहा कि जंगल में निवास करने वाले परिवारों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है। अब तेन्दूपत्ता की नीलामी वन समितियाँ करेंगी और लाभांश का वितरण भी इनके माध्यम से वनवासी आदिवासियों को ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार भी वनवासियों को ही दिया जायेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button