ताज़ा ख़बर

यूपी विस चुनाव से पहले रथ लेकर चुनावी मैदान में कूदी सपा, मायावती 23 को खेलेंगी ब्राम्हण कॉर्ड

ताजा खबर : लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में लगभग छह महीने से भी अधिक का समय बाकी है। इससे पहले ही राजनीतिक पार्टियों (political parties) ने चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दी है। इस बीच मायावती (Mayawati) के ब्राम्हण कॉर्ड (brahmin card) खेलने से पहले आज समाजवादी पार्टी अपना रथ लेकर चुनावी मैदान में कूद गई है। इसी कड़ी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) अपना रथ लेकर उन्नाव पहुंचेंगे। सपा द्वारा करीब डेढ़ सौ से अधिक जगहों पर रथ यात्रा का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने प्रोग्राम बनाया गया है।

बताया जा रहा है सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा ग्राम सरौसा में मनोहर लाल इंटर कालेज (Manohar Lal Inter College) में मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम तय किया गया था और इंटर कॉलेज में रैली के आयोजन की योजना थी लेकिन जिला प्रशासन (district administration) की ओर से रैली को अनुमति न मिलने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) ने ऐन वक्त पर अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है।





आजम खान को देखने पहुंचे थे अखिलेश
इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Aajam Khan) को देखने अस्पताल पहुंच। अखिलेश यादव दिल्ली से लौटकर सीधे मेदांता अस्पताल पहुंचे और उपचार कर रहे चिकित्सकों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button