टी-20 में क्रिस गेल का धमाल: 14 हजार रन बनाने वाले बने इकलौते बल्लेबाज

खेल : ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया)। कैरिबिआई खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल (Caribbean batsman Chris Gayle) ने टी-20 क्रिकेट (T20 cricket) के इतिहास में एक और नया कीर्तिमान (new record) अपने नाम कर दिया है। कंगारू टीम (kangaroo team) के खिलाफ सेंट लूसिया (Saint Lucia) में खेले तीसरे टी-20 मैच में 29 रन बनाते ही इस फार्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 38 गेंदों में 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
ज्ञात हो कि इस कैरिबिआई बल्लेबाज ने 2016 के बाद टी-20 इंटरनेशनल (T20 International) में पहला अर्धशतक लगाया है। क्रिस गेल के इस तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज (West Indies) ने आस्ट्रेलियाई टीम (australian team) को 6 विकेट से कड़ी शिकस्त देकर सीरीज पर 3.0 की अजेय बढ़त बना ली है। 41 वर्षीय क्रिस गेल के नाम अब 431 टी20 मैचों में 37.63 की स्ट्राइक रेट से 14,038 रन हो गए हैं। इस 14,038 रन में गेल ने 22 शतक और 87 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) 545 मैचों में 10,836 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Former Pakistan captain Shoaib Malik) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। शोएब मलिक ने अब तक 425 टी20 मैचों में 10741 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Team India captain Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने अबतक 310 टी20 मैचों में 9,922 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 72 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने ये रन 41.86 की औसत से बनाए हैं। कोहली ओवरआल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं।मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई ने 141/6 का स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया की ओर से मोइजेस हेनरिक्स (Moises Henriques) ने 33 और कप्तान एरॉन फिंच (Captain Aaron Finch) ने 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr.) ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
जवाब में वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवरों में चार विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया. गेल ने 67 (38 गेंदों में, 4 चौके, 7 छक्के) और कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने नाबाद 32 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 15 जुलाई को सेंट लूसिया में ही खेला जाएगा।