खेल

BCCI की 29 को बड़ी बैठक, टी-20 वर्ल्ड कप और क्रिकेट सीजन पर हो सकती है बात

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले क्रिकेट सीजन और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है। यह मीटिंग 29 मई को वर्चुअली होगा। बोर्ड सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इसके लिए सभी स्टेट एसोसिएशन (State association) को नोटिस भी भेजा है। शाह ने नोटिस में लिखा- देश में फिलहाल जो महामारी (Pandemic) फैली है, उस स्थिति में आने वाले सीजन में क्रिकेट को लेकर मीटिंग में चर्चा की जाएगी। आप सभी एसोसिएशन (All association) से अनुरोध है कि इस मीटिंग (Meeting) को जॉइन करें। इसका लिंक कुछ दिन में आपसे शेयर किया जाएगा।

भारत की वर्ल्ड कप मेजबानी पर खतरा, यूएई आॅप्शन में
हालांकि, शाह ने इसमें T20 World Cupकप को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है। बोर्ड ने यह नोटिस मंगलवार देर रात भेजा है। बोर्ड के अधिकारी का भी इस पर अब तक कोई बयान नहीं आया है। पर हो सकता है कि यह इमरजेंसी मीटिंग टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी हो। कोरोना की वजह से IPL सस्पेंड होने के बाद से भारत पर इसकी मेजबानी को लेकर तलवार लटक रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बैकअप के तौर पर वअए को भी आॅप्शन में रखा है। ऐसे में बोर्ड किसी भी स्थिति में इससे पीछे नहीं हटना चाहेगा। मीटिंग में IPL को लेकर भी चर्चा हो सकती है पर एसजीएम ज्यादातर किसी एक गंभीर मुद्दे को लेकर ही होती है।





कोरोना के समय कैसे और कितने दिन का क्रिकेट हो ?
पिछले सीजन कोरोना की वजह से बोर्ड को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) रद्द करना पड़ी थी। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा और कई घरेलू टूर्नामेंट्स (Domestic tournaments) को पोस्टपोन करना पड़ा। इससे BCCI को काफी नुकसान भी हुआ था। ऐसे में बोर्ड को अपने सारे मैच इस साल अच्छे से शेड्यूल करने होंगे, ताकि कोरोना की वजह से परेशानी न झेलनी पड़े। साथ ही शेड्यूलिंग इस तरह हो कि क्रिकेटर्स को ब्रेक भी मिल सके। पिछले साल सितंबर से टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार बायो-बबल में हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button