गैजेट्स

Battlegrounds Mobile India गेम जून में होगा लॉन्च,ऐसे करें प्री-रजिस्ट्रेशन

Battlegrounds Mobile India Launch का इंतजार कर रहे गेमर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत (India) में PUBG के विकल्प के रूप में क्राफ्टन (Krafton) बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कोअगले महीने जून को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी भले ही इस गेम की लॉन्चिंग डेट काआधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया हो लेकिन इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो रहा है। पहले खबर थी कि ये बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अगले महीने की दस तारीख को लॉन्च किया जाएगा, वहीं अब खबर आ रही है कि ये गेम जून के मध्य में आ सकता है । इसी दिन से स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल फोन में इस गेम को डाउनलोड कर पाएंगे। BattleGrounds Mobile India गेम भारत में 18 मई से प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो चुका है जिसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।

इस दिन हो सकता है लॉन्च
गेम डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्ट्रेशन के लिए 18 मई को ही अवेलेबल कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये गेम 10 जून और 18 जून के बीच लॉन्च किया जा सकता है. पबजी के दीवानों को इस गेम को लेकर काफी उत्सुकता है कि इसमें क्या-क्या हथियार और क्या कुछ खास होगा.

शुरू हुआ प्री-रजिस्ट्रेशन
बता दें किबैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ( Battleground Mobile India) देश में कब लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि क्राफ्टन ने गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक को 18 मई को ओपन कर दिया गया है। प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये गेम अगले महीने लॉन्च हो सकता है।

ऐसे करें BattleGrounds Mobile India को प्री-रजिस्टर (Pre register)
1. अपने Android SmartPhone में Google Play Store को ओपन करें।
2. गूगल प्ले स्टोर (Google play store) में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को सर्च करें, या फिर (इस लिंक पर) क्लिक करें।
3. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम खुलने के बाद यहां “Pre-Register” का बटन नज़र आएगा, इसपर क्लिक करें।
4. यहां यूजर के नाम, उम्र, ईमेल आईडी और डिवाईस कम्पैटबिलटी को चेक किया जाएगा।
5. जरूरी डिटेल सबमिट होने के बाद मोबाइल गेम में यूजर का अकाउंट बन जाएगा।

यहां बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ( BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA) को प्री-रजिस्टर करने पर गेम निर्माता कंपनी की ओर से यूजर्स को कुछ स्पेशल रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे जो गेम में यूज़ हो सकेंगे। एक बार रजिस्टर हो जाने पर जब गेम लॉन्च होगा और फोन में डाउनलोड करके रन किया जाएगा, तो उस वक्त वह स्पेशल रिवॉर्ड अपने आप यूजर के गेम अकाउंट पर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इन रिवॉर्ड्स के गेम स्कीन, प्लेयर ड्रैस, एक्स्ट्रा प्वाइंट्स व गन इत्यादि शामिल हो सकती है।

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button