प्रमुख खबरें

कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई, येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी कुर्सी

प्रमुख खबरें : बेंगलुरु। भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने आज कर्नाटक (Karnatak) के 23वें मुख्यमंत्री (23rd Chief Minister) के तौर पर गोपनीयता की शपथ ले ली है। उनको यह कुर्सी पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Former Chief Minister BS Yediyurappa) के इस्तीफे के बाद मिली है। शपथ ग्रहण से पहले बसवराज ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री का पद संभालते ही बसवराज ने कहा कि येदियुरप्पा के अनुभव का हमें पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने पूर्व सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

बता दें कि पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने हाईकमान (high command) के आदेश के बाद 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए खींचतान शुरू हो गई थी। बीएस येदियुरप्पा के करीबी कहे जाने वाले बोम्मई को सीएम बनाकर BJP ने पूर्व सीएम और लिंगायत समुदाय (Lingayat community) दोनों को ही साधने का प्रयास किया है। बोम्मई भी उसी लिंगायत समुदाय से आते हैं, जिससे येदियुरप्पा का ताल्लुक था। बोम्मई ने सीएम बनने के बाद कहा कि वह राज्य में गरीबों के कल्याण के लिए काम करेंगे और जनहित की सरकार देंगे।





बोम्मई ने आज शपथ लेने से पहले पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बालाब्रुयी गेस्ट हाउस (Balabruyi Guest House) के पास अंजनेय मंदिर (Anjaneya Temple) में जाकर की और भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा राजभवन में भी जब वह शपथ लेने के लिए मंच पर जा रहे थे, तब उन्होंने बीएस। येदियुरप्पा का आशीर्वाद लिया था। ज्ञात हो कि कल मंगलवार को दिल्ली से आए केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की अगुवाई में बेंगलुरु में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से बोम्मई को पार्टी का नेता चुना गया था।

लिंगायत समुदाय में रखते हैं खासा दखल
आपको बता दें कि बसवराज बोम्मई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत जनता दल से की थी, जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हिस्सा बने। उन्हें बीएस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है, यही कारण है कि मुख्यमंत्री पद की रेस में उन्हें फायदा मिला और उनके नाम का चयन किया गया। बीएस येदियुरप्पा की तरह ही बसवराज बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं और इस समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ है। उनके पिता एसआर बोम्मई (SR Bommai) भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बसवराज बोम्मई कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button