मध्यप्रदेश

राजधानी में पुलिस हुई सख्त: 6 आउटर के साथ 157 नए स्थानों पर की बैरिकेडिंग, और भी रास्ते बंद करने की तैयारी

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू में अब पुलिस धीरे-धीरे सख्त हो रही है। पुलिस ने 6 आउटर बैरिकेडिंग के साथ ही 157 नए स्थानों पर फिक्स बैरिकेडिंग की है। पुलिस ने बड़ी संख्या में ऐसे रास्ते पूरी तरह बंद कर दिए हैं, जो वाहनों के लिए खुले होने चाहिए। हमीदिया रोड पर अल्पना तिराहे को पूरी तरह बंद कर दिया है। इस कारण वाहनों को लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है। कर्फ्यू के चलते पुलिस ने तीन स्तरीय बैरिकेडिंग की है। जिसमें अल्टरनेट रास्तों को बंद कर मुख्य रास्तों को ही खुला रखा है। पुलिस और भी कई रास्तों को सख्ती के साथ बंद करने की तैयारी में है।

पुलिस का दावा…मुख्य रास्ते खुले, अल्टरनेट बंद किए
22 स्थानों पर मध्य बैरिकेडिंग।
135 स्थानों पर अंदरूनी बैरिकेडिंग।
2000 पुलिसकर्मी तैनात।
6 आउटर बैरिकेडिंग : फंदा सीहोर रोड, 11 मील मिसरोद, परवलिया तिराहा, सूखी सेवनिया थाना, बिलखिरिया थाना और बैरसिया।





अल्पना तिराहा, सुभाष नगर फाटक ब्लॉक
पुलिस ने अब अल्पना तिराहा बंद कर दिया है, जिस कारण नादरा बस स्टैंड या भोपाल टॉकीज की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को समानांतर रोड से गुजरना पड़ रहा है। जिंसी और अशोका गार्डन से एमपी नगर आने वाले वाहनों को चेतक ब्रिज पार करके आना पड़ रहा है। सुभाष नगर रेलवे फाटक पहले से ही बंद है।

प्रेस कॉम्प्लेक्स आने वाला रास्ता भी बंद
पुलिस ने ज्योति चौराहे से प्रेस कॉॅम्प्लेक्स आने वाला रास्ता बंद कर दिया है। रचना नगर अंडरब्रिज बंद है। इसके अलावा बोर्ड आॅफिस चौराहा से गुरुदेव गुप्त चौराहे वाला रास्ता भी बंद है। पुलिस ने रोशनपुरा से पुलिस कंट्रोल रूम जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद कर रखा है। राजभवन के सामने भी पुलिस ने दोनों रास्तों में बैरिकेड्स लगा दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें: सवालों के घेरे में मप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था: मंत्री से सवाल-बेड चाहिए तो कहां फोन करें, जवाब- हेल्पलाइन पर करें काल

 

अफसरों का तर्क; फोर्स कम लगे इसलिए ज्यादा बैरिकेडिंग
अफसरों का तर्क है कि भोपाल में टोटल लॉकडाउन है। ऐसे में आमजन को घरों में रहना है। रास्ते इसीलिए बंद किए गए हैं कि लोग फालतू सड़क पर नहीं निकलें। ट्रैफिक का दबाव कम होने के कारण ही रास्तों को वन-वे किया गया है। अल्टरनेट रास्तों को बंद किया गया है। मुख्य सभी रास्ते खुले हुए हैं।

कई रास्ते पूरी तरह बंद
तलैया थाने से बुधवारा जाना वाला रास्ता बंद है। मोती मस्जिद के पास, फतेहगढ़, शाहजहांनाबाद थाने के सामने, नादरा बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण रास्तों को बंद कर रखा है। गली-मोहल्लों के रास्ते भी बंद हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button