मध्यप्रदेश

कोरोना पर सख्त सरकार: सतना-रीवा में 30 मई तक शादी-सामूहिक आयोजनों पर लगी रोक

  • जबलपुर और सिंगरौली में 17 मई तक समारोहों पर लगाया जा चुका है प्रतिबंध

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना (corona) की कमर तोड़ने शिवराज सरकार (Shivraj government) लगातार बड़े निर्णय ले रही है। अब सरकार ने सतना (satna) और रीवा (Rewa) में 30 मई तक शादी (wedding) और अन्य सामूहिक आयोजनों (Mass events) पर रोक लगा दी गई है। इसके पहले जबलपुर (Jabalpur) और सिंगरौली (singrauli) में 17 मई को शादियों पर रोक लगा दी गई थी। मई में शादियों के लिए सबसे ज्यादा 15 दिन मुहूर्त थे। अभी 7 से 30 मई तक 13 मुहूर्त हैं।

मध्यप्रदेश में पिछले सात दिनों में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 4% कम हुआ है। मध्य प्रदेश में कोरोना के 12,319 नए केस मिले हैं। राहत की बात यह है, पिछले 8 दिन से संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 13 हजार को पार नहीं कर पाया। पिछले 24 घंटे में 9,643 मरीज ठीक भी हुए। भले ही यह आंकड़ा नए मरीजों की संख्या से करीब ढाई हजार कम है, लेकिन पिछले सप्ताह नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए।





प्रदेश में भोपाल समेत 12 जिले ऐसे हैं, जहां नए संक्रमितों से ज्यादा मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है। एक तरफ नए संक्रमितों (New infected) का आंकड़ा स्थिर है, वहीं पिछले 24 घंटे में 75 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 8 मरीजों की मौत हुईं। यह आंकड़ा इंदौर (Indore) में 7 और भोपाल (Bhopal) में 6 रहा, जबकि रतलाम (ratlam) और दतिया (datia) में 5-5 मरीज कोरोना की जंग हारे। मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 6,078 पहुंच गया है।

पॉजिटिविटी रेट घटी
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों के संक्रमित होने की दर लगातार कम होती जा रही है। 4 मई के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पॉजटिविटी रेट 18.5% रही। पिछले सात दिन के आंकड़े देखें तो पॉजटिविटी रेट में 4.2% की कमी आई है। प्रदेश में एक्टिव केस 89,240 हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button