मध्यप्रदेश

इन्वेस्टर मीट 2021: शिवराज बोले- बालाघाट अद्भुत संभावनाओं का जिला, 7 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

  • हरसंभव सुविधाएं, सुरक्षित परिवेश और सहयोग उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज बालाघाट (Balaghat) में आयोजित इंवेस्टर समिट 2021 (Investor Summit 2021) को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा है कि बालाघाट अद्भुत संभावनाओं का जिला है। यहां वन, खनिज, जल, कृषि सहित अनेक संपदाओं और सभी संसाधनों का भंडार है। इन संपदाओं और संसाधनों का उपयोग कर बालाघाट को बेरोजगारी मुक्त- रोजगार युक्त बनाया जाएगा। जिले में उद्योग लगाने के लिए निवेश प्रोत्साहन सहायता (investment promotion assistance) उपलब्ध कराई जा रही है।

CM ने आगे कहा कि भूमि आवंटन पर 50 प्रतिशत छूट के साथ 25 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। विद्युत शुल्क, विद्युत टैरिफ में रियायत है। प्रदूषण नियंत्रण संबंधी वैधता 2 साल के स्थान पर 5 वर्ष कर दी गई है। अधोसंरचना विकास के लिए सहायता और अन्य प्रोत्साहन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। बालाघाट में निवेश का वातावरण है। राज्य सरकार द्वारा लगभग 4 हजार करोड़ रुपए निवेश कर 7 से 8 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

कच्चे माल का वैल्यू एडीशन कराना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्म-निर्भरता (self-reliance) के लिए रोजगार जरूरी है। रोजगार के अवसर उद्योगों से सृजित होंगे। बालाघट में उपलब्ध कच्चे माल का वैल्यू एडीशन कराना होगा। यहाँ खनिज के साथ धान में अपार संभावनाएँ हैं। धान के लिए नई नीति लाई जा रही है, जिससे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी हो सकेगी तथा लोगों को रोजगार मिल सकेगा। फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र (food processing sector) में भी यहाँ कई अवसर हैं।

कबेलू उद्योग को पुनर्जीवित किया जा सकता है
वहीं सीएम ने कहा कि खनिज आधारित उद्योग की भी संभावनाएँ हैं। बालाघाट का कबेलू भी प्रसिद्ध है। पक्की छतों में कबेलू का प्रचलन कम है, पर अब लोग ईको फ्रेंडली भवन निर्माण की ओर आकर्षित हो रहे हैं। कबेलू का डिजाइन बदलकर डिजाइनर फ्लोर टाइल्स और प्री- फैब्रिकेटेड छत (pre-fabricated ceiling) का निर्माण किया जा सकता है। बदलती आवश्यकता और तकनीक के आधार पर कबेलू उद्योग को भी पुनर्जीवित किया जा सकता है।

बांस के फर्नीचर और अगरबत्ती उद्योग में हैं संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट का बांस बहुत उपयोगी है। यहां वनों के साथ निजी भूमि पर भी बांसों का उत्पादन हो रहा है। बांस के रूप में उपलब्ध कच्चे माल से फर्नीचर और अगरबत्ती की काड़ी बनाने जैसे उद्यमों के लिए पहल की जा सकती है।

निवेश करें, बालाघाट में रोजगार दें, सरकार आपके साथ है
सीएम ने कहा कि बालाघाट अपार संभावनाओं का स्वामी है। कृषि उत्पादन के साथ फूड प्रोसेसिंग की दिशा में बढ़ने की आवश्यकता है। राज्य सरकार निवेशकों को पूरे विश्वास के साथ निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है। बालाघाट में हरसंभव सुविधाएँ, सुरक्षित परिवेश और सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप निवेश करें, बालाघाट में रोजगार दें, सरकार आपके साथ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button