मध्यप्रदेश

MP में एक सप्ताह में 12 गुना बढ़े केस, शिवराज बोले- ट्रेंड के अनुसार हो व्यवस्थाएं, बच्चों के टीकाकरण में लाएं गति

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के केस अप्रत्याशित बढ़ रहे हैं। एक सप्ताह में लगभग 12 गुना वृद्धि हुई है। कल ही प्रदेश में 74 हजार टेस्ट किये गये, जिनमें 1577 केस पॉजिटिव (positive) आये हैं। इस स्थिति को देखते हुए कोरोना संक्रमण (corona infection) के प्रति पूरी सावधानी रखने की जरूरत है। साथ ही सभी जिलों में प्रतिबंधात्मक निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाये। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना नियंत्रण (corona control) और उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कही।

सीएम ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी जिले में कोरोना ट्रेंड (corona trend) के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी करें, जिससे समय रहते उपचार की व्यवास्था सुनिश्चित हो सके। प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार के जिलों में जिला प्रशासन से सतत सम्पर्क रहे और आवश्यतानुसार सुविधाएं उपलब्ध करवायें। CM ने कहा कि सोमवार को पुन: समीक्षा की जाएगी।

तेजी से करें बच्चों का वैक्सीनेशन
सीएम ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण (children’s vaccinations) कार्य में गति लाई जाए। प्रभारी अधिकारी इसकी मॉनिटारिंग करें। CM ने जिलेवार टीकाकरण कार्य की समीक्षा की और टीकाकरण से शेष रहे नागरिकों वैक्सीन की डोज लगाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने श्योपुर (sheopur), बड़वानी (Barwani), ग्वालियर (Gwalior) सहित अन्य जिलों में टीकाकरण की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक लक्ष्ति समूह के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण पूरा किया जाये।

एसीएस ने कोरोना की स्थिति पर दिया प्रेजेंटेशन
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान (Additional Chief Secretary Health Mohammad Suleman) ने प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया की प्रदेश में प्रतिदिन 70 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड, दवाओं की व्यवस्था और कोविड केयर सेंटर्स (covid care centers) में भी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में एक से सवा लाख बिस्तरों की क्षमता निर्मित कर दी गई है। प्रदेश में फीवर क्लीनिक शुरू किये जा चुकें हैं।

बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान सहित अधिकारी उपस्थित थे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी वर्चुअली शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button