खेल

टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पूनिया पर नजर, दिला सकते हैं मेडल

खेल : नई दिल्ली। टोक्यों ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इस बार भारत (India) को कुश्ती के खेल (wrestling games) में मेडल (medal) जीतने की संभावना दिखाई दे रही है। इसी साल मार्च 2021 में माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज (Matteo Pelicone Ranking Series) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) यह जता दिया है कि वह टोक्यो ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। टोक्यो ओलंपिक खेलने वाले पहलवानों में सबसे ज्यादा नजर हरियाणा के बजरंग पूनिया पर ही रहेगी।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में 1952 में केडी जाधव (KD Jadhav) ने भारत को पहला इंडिविजुअल ब्रॉन्ज मेडल (Individual Bronze Medal) दिलाया था। वहीं 2008 में ब्रॉन्ज और 2012 में सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने सिल्वर मेडल जीता थाद्ध 2016 में भारत ने सिर्फ दो मेडल जीते। इसमें भी 1 मेडल कुश्ती में आया। साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने ब्रॉन्ज जीता। बजरंग वर्ल्ड अंडर-23 चैंपियनशिप (World Under-23 Championship), कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games), एशियन गेम्स (asian games), एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) और वर्ल्ड चैंपियनशिप (world championship) में मेडल जीत चुके हैं। उन्हें पद्मश्री (Padma Shri), अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) और खेल रत्न (Khel Ratna) से सम्मानित किया जा चुका है।





2013 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता पहला मेडल
बजरंग ने सीनियर लेवल पर अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल 2013 में 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में जीता था। उन्होंने हंगरी में आयोजित इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 2018 में उन्होंने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनिशप में सिल्वर जीता। 2019 में भी नूर सुल्तान में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में बजरंग ने सिल्वर मेडल जीता।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए