गैजेट्स

अवीता ने भारत में लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला Laptop कीमत जान हो जाएंगे हैरान

अमेरिका (America) की टेक कंपनी AVITA ने भारतीय बाजार (Indian market) में एक नया Cosmos लैपटॉप लॉन्च किया है। इस लैपटॉप में कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स दिए हैं । कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत सिर्फ 17,990 रुपये रखी है, और ये लैपटॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Laptop e-commerce website flipkart) पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस की खासियत इसमें मौजदू 2-इन-1 फॉर्म फैक्टर, 11.6-इंच की टचस्क्रीन, इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर चिपसेट और दमदार बैटरी है जो छह घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। आइए हम जानते है इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में…

AVITA Cosmos 2-in-1 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन (Laptop specification)
AVITA Cosmos लैपटॉप में मोटे बेज़ल के साथ एक रेक्टंगुलर स्क्रीन (Rectangular screen) , एक इन-बिल्ट स्टैंड और एक डीटेचएबल कीबोर्ड है जो आपको लैपटॉप और टैबलेट को अलग-अलग करने में मदद करेगा।
इसमें 11.6 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) आईपीएस मल्टी-टच डिस्प्ले है जिसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल है।
डाइमेंशन के हिसाब से, डिवाइस 299x22x206mm का है और इसका वजन 1.3kg है। इसे सिंगल चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

AVITA Cosmos 2-in-1 लैपटॉप की कीमत (Laptop price)
इस खास लैपटॉप की कीमत कंपनी ने 17,990 रुपये रखी है। इस डिवाइस को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद पाएंगे। ग्राहक इस लैपटॉप को HDFC बैंक के कार्ड से खरीद कर 1800 रुपये की छूट पा सकते हैं। वहीं Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर भी 5 फीसदी का ऑफ मिल जाएगा।

इस के साथ मिलेगा डीटैचेबल कीबोर्ड
इस लैपटॉप में एक रेक्टंगुलर स्क्रीन, एक इन-बिल्ट स्टैंड और एक डीटैचेबल कीबोर्ड (Detachable keyboard) है जो आपको लैपटॉप और टैबलेट को अलग-अलग करने में मदद करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस लैपटॉप में Intel Celeron N4000 डुअल कोर प्रोसेसर है, जो कि Intel के UHD 600 ग्राफिक्स, 4GB DDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ है। इसमें विंडो 10 होम और 6 घंटे बैटरी बैकअप मिलता है।
इस लैपटॉप में मिनी-एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक हेडफोन जैक, एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और एक चार्जिंग पोर्ट सहित कई आई/ओ पोर्ट दिया गया है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 का सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में 0.7W के स्पीकर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button