व्यापार

 नयी गाड़ी खरीदना है, आ रहा यह मौका 

नयी दिल्ली। यदि लॉक डाउन (Lock Down) के चलते आप अपनी पसंद की गाड़ी खरीदने में दिक्कत महसूस कर रहे थे तो ये आपके लिए अच्छे खबर है ।   विभिन्न राज्यों में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में कमी के बाद देश की प्रमुख वाहन कंपनियों ने अपने उत्पादन को ‘सामान्य स्तर’ पर लाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दबी मांग, पुराने ऑर्डरों को पूरा करने और अपने उत्पादों के लिए ‘इंतजार की अवधि’ को कम करने के लिए वाहन कंपनियों (Automobile Companies) ने उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है।
लॉकडाउन और अंकुशों की वजह से वाहन कंपनियों को अपने उत्पादन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था। वाहन कंपनियों का मानना है कि विभिन्न राज्यों में डीलरशिप खुलने के बाद कारोबारी गतिविधियां रफ्तार पकड़ेंगी।टाटा मोटर्स (TATA Motors) यात्री कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा (Shailesh Chandra) ने कहा, ‘‘विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन में ढील के बाद उत्पादन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। इस माह के अंत तक यह सामान्य स्तर पर पहुंच जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में लॉकडाउन की वजह से कंपनी के यात्री वाहन संयंत्रों ने अपनी 50 प्रतिशत क्षमता पर परिचालन किया।

देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी ने हालांकि कहा कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की कमी अभी चुनौती बनी हुई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-ऑटोमोटिव डिविजन विजय नाकरा (Vijay Nakara) ने कहा कि हम मांग एवं आपूर्ति की स्थिति की सावधानी से समीक्षा कर रहे हैं और उसके आधार पर ही अपने परिचालन को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा ध्यान उपभोक्ताओं, डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं के हितों का संरक्षण करने पर है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के संयंत्रों में परिचालन पूरी सावधानी और संशोधित सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के साथ शुरू हो गया है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम सतर्कता से उत्पादन बढ़ा रहे हैं। इस बीच, हम प्राथमिकता के आधार पर अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों का टीकाकरण करा रहे हैं। कंपनी के 36,000 कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार मई में कुल वाहन उत्पादन 57 प्रतिशत घटकर 8,06,755 इकाई रह गया, जो अप्रैल में 18,75,698 इकाई था। इसी तरह यात्री वाहनों का उत्पादन 58 प्रतिशत घटकर 1,28,225 इकाई रह गया, जो अप्रैल में 3,05,952 इकाई था।

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने कहा कि विभिन्न राज्यों में डीलरशिप को खोलने की ढील के बाद कंपनी को आगे चलकर कारोबारी गतिविधियों में सुधार की उम्मीद है।

किआ इंडिया (KIA India) के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य बिक्री एवं कारोबार रणनीति अधिकारी तेई-जिन पार्क ने कहा कि कंपनी मौजूदा ओर भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए अपना उत्पादन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना अपने अनंतपुर कारखाने में तीसरी पाली शुरू करने की है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें