ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

मानक पर कार्रवाई से नरोत्तम का कांग्रेस पर तंज: बोले- मानक को अमानक बनाकर छोड़ा, कांग्रेस में बड़े होते जा रहे गोडसे

भोपाल। हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया की कांग्रेस में एंट्री पर शुरू हुआ विवाद खत्म नहीं हो रहा है। पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल को पार्टी की अनुशासन समिति ने 4 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस पर मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भले मानक को अमानक बना कर छोड़ दिया गया। इससे लग रहा है कि कांग्रेस में गोडसे बड़े होते जा रहे हैं। अरुण यादव ने भी बाबूलाल चौरसिया की कांग्रेस में एंट्री का मुद्दा उठाया था। लेकिन इन पर कार्रवाई नहीं की गई।

इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस में सख्ती से गोडसे घुटी पिलाई जा रही है। बता दें मानक अग्रवाल ने 27 फरवरी को सोशल मीडिया पर लिखा था कि कमलनाथ स्पष्ट करें कि गोडसे की विचारधारा के साथ हैं या गांधी की। वहीं, निष्कासन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मानक ने कहा कि वे एआईसीसी के निर्वाचित मेंबर हैं। इसलिए उन पर कार्रवाई करने का अधिकार प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति को नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सब सुरेश पचौरी के इशारे पर किया गया है।

दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि वह हिंदू धर्म हमारी आस्था को लेकर प्रहार क्यों करते हैं। यह सोच का विषय होना चाहिए। बता दें दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण टी-20 क्रिकेट मैच देखने पर तो स्टेडियम में आने पर हजारों श्रोताओं पर रोक। लेकिन कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में छूट! धन्यवाद।

इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हिन्दू धर्म की आस्था पर सोशल मीडिया पर लिख देते है। चाहे कुंभ हो। राम जन्मभूमि हो। राम मंदिर की तारीख बताना हो। किसी धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ क्यों नहीं लिखते। हमारी आस्था पर ही प्रहार क्यों? उन्होंने सोशल मीडिया पर बहुत कुछ, लेकिन बाटला हाउस पर सन्नाटा है। लगातार झूठ बोलाना और साबित होने पर मौन हो जाना। यह दिग्विजय सिंह की विशेषता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button