ताज़ा ख़बर

मोबाइल को ढूंढने के लिए अफसर ने तालाब का बहा दिया लाखों लीटर पानी

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लाख रुपए का मोबाइल फोन ढूंढने के लिए एक फूड इंस्पेक्टर ने डैम का लाखों लीटर पानी बहा दिया

जब आदमी की सरकारी नौकरी लग जाती है, तो वह खुद को ही सरकार समझने लगता है। आपने ऐसा कई लोगों के मुंह से सुना होगा। ऐसा लोग क्यों कहते हैं, ये बात छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सही साबित हो गई है। जहां लाख रुपए का मोबाइल फोन ढूंढने के लिए एक फूड इंस्पेक्टर ने डैम का लाखों लीटर पानी बहा दिया। ‘जी हां, क्योकि अफसर साहब को शायद फसलों से ज्यादा अपना मोबाइल कीमती लगा। मोबाइल को ढूंढने के लिए इतनी मात्रा में पानी बहा दिया गया कि उससे डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई हो सकती थी। भीषण गर्मी में जब पानी के लिए ग्रामीण इलाके में त्राहिमाम मचा है। तब इस तरह पानी बहाना बहुत बड़ी लापरवाही है। हालांकि, अफसर का कीमती मोबाइल फोन तो मिल गया लेकिन वो अब खराब हो चुका है।

छुट्टी मनाने गए थे अफसर साहब

दरअसल दरअसल, कोयलीबेड़ा ब्लॉक के एक फूड ऑफिसर छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे थे। जहां पर अफसर साहब का महंगा मोबाइल फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवर पुल पर लबालब 15 फीट तक भरे हुए पानी में गिर गया। फिर क्या था अधिकारी ने मोबाइल को ढूंढने के लिए पहले तो पास के गांववालों को लगाया। अच्छे-अच्छे गोताखोर उतारे, लेकिन जब असफलता हाथ नहीं लगी तो अफसर साहब ने फोन को निकालने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और फिर बाकायदा 30 एचपी का पंप लगाकर जलाशय का पानी बाहर निकलवा दिया।

पिछले तीन दिन से निकाला जा रहा था पानी

पानी निकालने के लिए पिछले तीन दिनों से लगातार पंप चलता रहा। अनुमान के मुताबिक, बीते सोमवार से गुरुवार तक लगातार 24 घंटे चले 30 हॉर्स पॉवर के दो डीजल पंपों से करीब 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया गया। पानी की इतनी मात्रा डेढ़ हजार एकड़ जमीन को सींचने लायक थी। अब सवाल यह उठता है कि अफसर साहब के मोबाइल में आखिर ऐसा क्या था? जिसके लिए सिंचाई के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी को इस कदर बहा दिया गया।

अफसर पर गिरी गाज

बहरहाल, अफसर के महंगे फोन की कीमत शायद इलाके के सैकड़ों किसानों के जीवन-यापन के साधन से बढ़कर नजर आ रही है, जो इस कदर गर्मी के मौसम में भी सिंचाई के पानी को व्यर्थ बहा दिया गया। हालाकि इस खबर के सुर्खियों में आने के बाद फूड इंस्पेक्टर को स्सपेंड कर दिया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button