खेल

अतनु दास ओलंपिक तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में

तोक्यो । भारत के स्टार तीरंदाज अतनु दास (Archer Atnu Das) गुरुवार को यहां दूसरे दौर के बेहद रोमांचक मुकाबले में दो बार के ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया के ओह जिन हयेक ( Oh Jin Hyek of South Korea) को शूट आफ में हराकर तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा (men’s individual archery event) के तीसरे दौर में जगह बनाने के सफल रहे।

शुक्रवार को रैंकिंग दौर में 35वें स्थान पर खिसकने के बाद मिश्रित टीम में अपनी जगह प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) को गंवाने वाले दास ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 6-5 से जीत दर्ज की। शूट आफ में लंदन ओलंपिक खेलों के व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता जिन हयेक ने नौ अंक जुटाए जिसके बाद दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी दास ने 10 अंक पर निशाना साधकर अगले दौर में प्रवेश सुनिश्चित किया। जिन हयेक मौजूदा खेलों में टीम स्वर्ण पदक जीतने वाली कोरियाई टीम का भी हिस्सा थे।

युमेनोशिमा फाइनल फील्ड पर अतनु को हवा से सामंजस्य बैठाने में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन वह अहम समय पर धैर्य बरकार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहे। दास के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी। उन्होंने अपने से कम रैंकिंग वाले चीनी ताइपे के यू चेंग डेंग (Chinese Taipei’s Deng Yu-Cheng) पर पहले दौर में 6-4 की जीत दौरान विरोधी खिलाड़ी को वापसी के मौके दिए लेकिन जिन हयेक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

अंतिम 16 दौर में दास का सामना जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा जो लंदन ओलंपिक के व्यक्तिगत रजत पदक विजेता हैं। फुरुकावा यहां कांस्य पदक जीतने वाली जापान की टीम का हिस्सा भी थे।

महिला और पुरुष वर्ग के बाकी बचे व्यक्तिगत मुकाबले अब क्रमश: शनिवार और रविवार को होंगे जिसमें पदक दौर के मुकाबले भी शामिल हैं।

पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव हारकर पहले ही बाहर हो चुके हैं। महिला व्यक्तिगत वर्ग में दास की पत्नी और दुनिया के नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) भी तीसरे दौर में जगह बना चुकी हैं।

दीपिका को शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रूस की सेनिया पेरोवा से भिड़ना है। पेरोवा रियो 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली रूस की टीम का हिस्सा थी और वह साथ ही पूर्व विश्व चैंपियन भी हैं।

दास और दीपिका भारत के लिए तीरंदाजी में पहला ओलंपिक पदक जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।

जिन हयेक ने पहले सेट में आठ और दो नौ अंक से 26 अंक जुटाए। दास ने पहले दो प्रयास में आठ अंक से खराब शुरुआत की और अंतिम प्रयास में नौ अंक के बावजूद 25 अंक ही बना पाए जिससे कोरियाई खिलाड़ी ने पहला सेट जीता।

दूसरे और तीसरे सेट 27-27 के समान स्कोर से बराबर रहे जिससे चौथे सेट से पहले जिन हयेक को 4-2 की बढ़त हासिल की थी।

करो या मरो के चौथे सेट में जब दास 17-16 से आगे थे तब जिन हयेक हड़बड़ा गए और अंतिम तीर पर छह ही अंक जुटा पाए। दास ने 10 पर निशाना साधकर 27-22 के बड़े अंतर से सेट जीता।

पांचवें और निर्णायक सेट में दोनों तीरंदाजों ने 10 और नौ अंक के साथ शुरुआत की। जिन हयेक ने अंतिम प्रयास में नौ अंक जुटाए। दास को अंतिम प्रयास पर जीत के लिए 10 अंक की जरूरत थी लेकिन वह नौ अंक ही जुटा पाए जिससे सेट 28-28 से बराबर रहा और मुकाबला शूट आउट में खिंच गया।

दास ने जिन हयेक को 2019 में बैंकॉक में एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक के मुकाबले में भी शूट आफ में हराया था।

दास ने जीत के बाद कहा, ‘‘यहां पर दिमाग चला रहा था, दिल नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को पता है कि वह ओलंपिक चैंपियन है और वह कितना शानदार खिलाड़ी है… ओलंपिक में सभी मुकाबले फाइनल की तरह होते हैं इसलिए यह अधिक विशेष लगता है।’’

दास ने कहा, ‘‘यह काफी तनावपूर्ण लम्हा था, मैं धैर्य बरकरार करने में सफल रहा। यह उस विशेष स्थिति में हालात का बेहतर तरीके से सामना करने का मामला था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता चला कि उसे पहले निशाना लगाना है और उसने नौ अंक जुटाए। मुझे पता था कि मुझे या तो 10 अंक जुटाने होंगे या मैं ओलंपिक से बाहर हो जाऊंगा। मैंने प्रयास किया और मैच जीत गया। ’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button