टोक्यो ओलंपिक: जापान में एथलेटिक्स के खेल जलवा दिखाएंगी भारत की उपकरण निर्माता कंपनियां

खेल : नयी दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचें हैं। लेकिन इस प्रतियोगिता में भारत के महाशक्ति (superpower of india) बनने के आसार भले ही कम दिखाई दे रहे हों लेकिन भारत की उपकरण निर्माता कंपिनयां (equipment manufacturing companies) ओलंपिक के स्टेडियम में ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं के दौरान अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएंगी। विश्व एथलेटिक्स (world athletics) ने जिन छह कंपनियों को शॉटपुट, चक्का और तारगोला फेंक स्पर्धाओं के दौरान उपकरण प्रदान करने की मंजूरी दी है , उनमें भारत की आनंद ट्रैक एंड फील्ड एक्विपमेंट (एटीई), भल्ला इंटरनेशनल और नेल्को शामिल हैं ।
ये 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक के दौरान शॉटपुट (7 . 26 किलो), चक्का (दो किलो) और तारगोला (7 . 26 किलो) मुहैया करायेंगी। एटीई के आदर्श आनंद ने कहा, हम शॉटपुट, चक्काफेंक और तारगोला फेंक में छह छह उपकरण दे रहे हैं। महिला और पुरूष वर्ग की स्पर्धायें मिलाकर हम टोक्यो ओलंपिक में 36 उपकरण देंगें।
उन्होंने कहा, हमारे उपकरण 1992 बार्सीलोना ओलंपिक (barcelona olympics) से अब तक ओलंपिक में इस्तेमाल हो रहे हैं। हमारा सफर तोक्यो में 1991 विश्व चैम्पियनशिप (world championship) से ही शुरू हुआ था। कंपनी का पंजीकृत कार्यालय मेरठ में और दिल्ली में फैक्ट्री है। भल्ला इंटरनेशनल (Bhalla International) भी 36 उपकरण दे रहा है। कंपनी के प्रतिनिधि आशीष भल्ला (Ashish Bhalla) ने कहा, हम रियो ओलंपिक 2016 में उच्च स्तरीय उत्पादों के लिये पुरस्कार जीत चुके हैं। हमारी कंपनी और देश के लिये गर्व की बात है कि हम ओलंपिक का हिस्सा हैं।
कई खिलाड़ी ओलंपिक में अपने उपकरणों का इस्तेमाल करेंगे लेकिन कई स्पर्धा स्थल पर रैक में रखे उपकरण लेते हैं। नीरज चोपड़ा भाला फेंक में नेमेथ या नोर्डिक ब्रांड का भाला इस्तेमाल करते हैं। तीन भारतीय स्वदेशी ब्रांड का इस्तेमाल करेंगे जिनमें तेजिंदर सिंह तूर, सीमा पूनिया और कमलप्रीत कौर शामिल हैं।एक अच्छा शॉटपुट, चक्का या तारगोला 6000 से 10000 रुपए के बीच आता है।