ताज़ा ख़बर

पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा- तीसरी लहर के मुहाने पर हम, बरतनी होगी सावधानी

ताजा खबर : नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर (second wave of corona pandemic) में मची तबाही को देखते हुए तीसरी लहर (Third Wave) से निपटने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अभी से सक्रिय नजर आने लगे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers of many states) के साथ वर्चुअली संवाद (virtual communication) किया। इस मीटिंग में तमिलनाडु (Tamil Nadu), ओडिशा (Odisha), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), कर्नाटक (Karnatak), महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री शामिल हुए। PM मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर बढ़ना चिंता का विषय है, हम तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े हैं ऐसे में सतर्कता बरतनी होगी।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी राज्य सरकारों (state governments) ने इस संकट के वक्त में एक-दूसरे से सीखने का प्रयास किया है। हम इस वक्त ऐसे मोड़ पर हैं, जहां तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर स्थिति नियंत्रित नहीं हई तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। इसके लिए हमें अभी से माइक्रो कंटेमेंट जोन (micro containment zone) पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कोरोना से नए वैरिएंट का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हमें इससे बचवा करना होगा।

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम के साथ इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin), आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी (Andhra Pradesh Chief Minister YS Jaganmohan Reddy), कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा (Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa), ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया (Union Health Minister Mansukh Bhai Mandaviya) भी इस बैठक में उपस्थित थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button