लाहौल स्पीति में सात लोगों के शव बरामद कर लिए है।
शिमला। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आसमान से मौत बरस रही है । राज्य के जनजातीय लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) जिला के लाहुल घाटी (lahul Valley) में बादल फटने (Cloud Bursting) से अचानक आई बाढ़ में कम से कम बीस लोगों के मरने की आशंका है। अब तक सात लोग लापता हैं तथा दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है। भारी बारिश के दौरान चंबा (Chamba) जिले में दो लोगों की मौत हो गयी। लाहौल स्पीति में सात लोगों के शव बरामद कर लिए है।
कुल्लू (Kullu) के मनीकरण (Manikarn) में एक पर्यटक सहित चार लोगों के बह जाने की खबर है। चार लोग अभी लापता है। आपदा प्रबंधन शिमला (Simla) के निदेशक सुदेश मोख्टा ने इसकी पुष्टि की है। चम्बा-पठानकोट एनएच पर चनेड़ में नाले का जलस्तर बढऩे एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया। देर शाम को यह हादसा हुआ है। व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार सिढक़ुंड चम्बा के रूप में हुई है। सुनील जेसीबी हेल्पर के रूप में कार्य करता था। इसके साथ ही सलुणी में एक नाले में निकू के बहने की खबर है। कुल्लू जिले के मणिकरण के निकट ब्रह्मगंगा नदी में आई भयंकर बाढ़ में आज सुबह दिल्ली से आई एक पर्यटक दिनिता, महिला पुनम, मास्टर निकुज और हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत विजेद्र की मौत हो गई। अभी चार लोग और लापता बताए गए है।
इधर, लाहौल स्पीति में तांदी उदयपुर मार्ग पर तोजिंन नाले में देर रात को भारी बारिश के कारण दो गाडिय़ां जिनमें से एक पांगी की तरफ से और दूसरी जालमा की तरफ जा रही थी ये गाडियां नाले में भारी पानी का बहाव होने के कारण बह गई। जिसमें सात लोगों के शवों को निकाल लिया गया है जबकि तीन अभी भी लापता बताए गए है। इसकी पुष्टि उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि मरने वालों में मोहम्मद सलीम जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। इसके इलावा शेर सिंह , रूप सिंह , मेहर चंद , निरथ राम के रूप में पहचान हुई है। ये सभी जिला मंडी के रहने वाले बताए गए है। इसके अलावा दो अन्य शव बरामद किए है जिनकी पहचान नहीं हो पाई है।