गैजेट्स

Asus ने भारत में लॉन्च किया VivoBook K15,मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

ताइवान की टेक कंपनी Asus ने OLED डिस्प्ले के साथ भारत में अपना नया लैपटॉप, VivoBook K15 OLED लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि नया वीवोबुक विशेष रूप से जेन जेड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह टारगेट बाजार के लिए स्पेसिफिक थीम और फॉर्म-फैक्टर में आता है। Asus के डिस्प्ले के फीचर्स आपको देश के किसी लैपटॉप में देखने को नहीं मिलेंगे। Asus कुल मिलाकर वीवोबुक K15 के पांच वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा। इनमें से चार एक इंटेल प्रोसेसर पर काम करता है जबकि एक में AMD राइजेन चिपसेट होगा। लॉट के बीच बेस वेरिएंट 11वें जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। यह दो रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें इंडी ब्लैक और ट्रांसपेरेंट सिल्वर शामिल है। फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से खरीदा जा सकता है जिसमें एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ROG स्टोर्स, क्रोमा, विजय सेल्स और रिलायंस डिजिटल शामिल हैं। बेस वेरिएंट 46,990 रुपये में रिटेल होगा लेकिन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 1,000 रुपये की छूट देखता है। आइए  Asusके इस लैपटॉप के बारे में और जानते हैं।

Asus VivoBook K15 का OLED डिस्प्ले
आसुस के इस लेटेस्ट लैपटॉप में आपको 15.6-इंच का फुल एचडी ओएलईडी पैनल, थ्री-साइडेड नैनो-एज डिस्प्ले, 5.75mm के बेजेल और 84% का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी का यह दावा है कि Asus VivoBook K15 देश का पहला ऐसा लैपटॉप है जो OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है।

इस लैपटॉप का खास फीचर
आसुस की इस लैपटॉप सीरीज में आपको ASUS Intelligent Performance Technology (AIPT) का फीचर मिलेगा जो आपके लैपटॉप के परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए प्रोसेसर की पावर लिमिट वैल्यू को 15 से 28W तक सेट कर सकता है। यह तकनीक आपके लैपटॉप की बैटरी परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाती है।

यह लैपटॉप 11th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर्स पर काम करता है और चार सीपीयू वेरिएंट्स, इंटेलi3, इंटेलi5, इंटेलi7 और AMD R5, में उपलब्ध है।

कंपनी का यह कहना है
आसुस इंडिया के बिजनेस हेड, अर्नोल्ड सू का कहना है कि उन्हें यह विश्वास है कि उनका यह लेटेस्ट लैपटॉप भी लोगों को बहुत पसंद आएगा। उनका कहना है कि यह लैपटॉप काम से लेकर गेमिंग तक, सभी तरह के कामों के फीचर्स से लैस है।

आसुस के लैपटॉप की कीमत
भारत में लॉन्च हुए इस लैपटॉप की कीमत 46,990 रुपये है। 3 अक्टूबर से यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट और अमेजन, दोनों शॉपिंग वेबसाइट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है लेकिन कुछ समय के लिए फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स इस लैपटॉप को 45,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अमेजन के प्राइम मेम्बर्स को भी यह लैपटॉप ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के शुरू होने से एक दिन पहले खरीदने का मौका मिलेगा।

.

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button