पांच राज्यों में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है। कांग्रेस के नेता अपने वरिष्ठों के फैसलों पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में सीएम शिवराज ने कमलनाथ से पूछा है कि अब कहीं की तो जिम्मेदारी है नहीं।
भोपाल – विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की अनुपस्थिति को लेकर सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा है कि अब किसी राज्य की जिम्मेदारी तो है नहीं फिर भी पता नहीं क्यों सदन में उपस्थित नहीं रहते है। सारी दुनिया का बोझ तो वो उठाते है। तो फिर जिम्मेदारी गोंविद सिंह को क्यों नहीं दे देते हैं।
नरोत्तम भी लिख चुके हैं पत्र
नेता प्रतिपक्ष पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ कांग्रेस विधायक गोंविद सिंह को देने की मांग गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कर चुके हैं। अपनी मांग को लेकर गृहमंत्री ने पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि सदन की महत्वपूर्ण कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ज्यादात्तर अनुपस्थित रहते है। ऐसे में उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी गोविंद सिंह को दे देनी चाहिए।
शिवराज का तंज
सारी दुनिया को बोझ वो उठाते है, लेकिन अब तो कोई जिम्मेदारी बची नहीं है फिर पता नहीं क्यों सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होते है। बता दें कि इस वक्त मप्र विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महत्वपूर्ण चर्चा चल रही है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के सदन न आने पर सत्ता पक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है।