पड़ोसी देश पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, अब इस देश में हो सकता है टूर्नामेंट
अपने देश में एशिया कप की मेजबानी का सपना देख रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अब एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा।

अपने देश में एशिया कप की मेजबानी का सपना देख रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अब एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कराने का फैसला कर लिय है। ऐसे में अब एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में होना तय है। दरअसल पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना था। भारत ने पहले ही पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट में जाने से मना कर दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। इससे पहले पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव भी दिया था। इसे भी सदस्य देशों ने खारिज कर दिया है।
इस देश में हो सकता है एशिया कप
एशिया कप को लेकर जो ताजा खबरें सामने आई हैं, उसके मुताबिक यह टूर्नामेंट अब एक नए देश में होगा। इस टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए श्रीलंका सबसे आगे नजर आ रहा है। सूत्रों ने बताया कि वेन्यू को लेकर अंतिम निर्णय एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की अगले महीने होने वाली मीटिंग में हो सकता है।
PAK ने दी थी वर्ल्ड कप में न खेलने की धमकी
दअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की भी धमकी देता रहा है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर में भारत में होना है। PCB भी धमकी देता रहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने नहीं आता है, तो वह भी भारत में खेलने नहीं जाएगा। वहीं, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपने मैच बाहर कराने का भी अनुरोध ICC से किया है। वहीं, श्रीलंका हमेशा BCCI के साथ रहा है, वर्ल्ड के लिए ICC भी पाकिस्तान को भारत के बाहर अपने मैच खेलने के लिए सहमत दिखाई नहीं पड़ रहा है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि PCB क्या फैसला लेता है।