हेल्थ

चेहरे पर कैक्टस लगाने से मिलेंगे कई फायदे, थम जाएगी बढ़ती उम्र

आप ने कभी सोचा है की आप की खूबसूरती में कैक्टस भी चार चाँद लगा सकता है । कैक्टस का पौधा त्वचा के लिए किसी सूपर फूड की तरह होता है। कैक्टस का जेल प्रकृतिक तौर पर बहुत ठंडा होता है।क्योंकि यह विटमिन-के और विटमिन-ई से भरपूर होता है। यही वजह है कि गर्मियों में त्वचा पर होने वाली लगभग सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कैक्टस का जेल बहुत प्रभावी होता है।त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए कैक्टस जेल का इस्तेमाल (How to use cactus gel) किया जाता है. आपको बता दें कि कैक्टस को नागफनी के नाम से भी जाना जाता है.कैक्टस आपकी स्किन को कई सारे फायदे दे सकता है, जिनसे आप अबतक अनजान थे.

Cactus Gel Benefits: त्वचा पर कैक्टस ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले कैक्टस के अंदर का जेल निकाल लें।
फिर एक कटोरी में कैक्टस जेल डालें।
इस जेल के साथ 1/2 चम्मच शहद, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर और एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और सूखने दें।
जब पेस्ट सूख जाए, तो सामान्य पानी से चेहरा साफ कर लें।
आप कैक्टस जेल को सीधा त्वचा पर भी लगा सकते हैं।

टैनिंग दूर करने के लिए है खास
कैक्टस को नागफनी के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा बाहर से कांटों से भले ही घिरा रहता है लेकिन इसके अंदर भरा हुआ जेल स्किन पर बहुत ही इफेक्टिव होता है। इस जेल की खास बात यह है कि यह हर तरह की त्वचा के लिए बेस्ट होता है। अब बात आती है कि आप त्वचा पर इस जेल का उपयोग किस तरह कर सकती हैं? तो स्किन पर कैक्टस का जेल लगाने के लिए आप सबसे पहले कैक्टस की एक छोटी-सी लीफ काट लें। फिर चाकू की मदद से ही इसके पत्ती के अंदर भरे जेल को एक कटोरी में निकाल लें।

स्किन के लिए सुपर फूड है कैक्टस जेल
कैक्टस में विटमिन्स के अलावा मिनरल्स और फैटी एसिड्स और ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं। इसलिए यह जेल आपकी त्वचा के लिए एक सुपर फूड की तरह काम करता है। जो टैनिंग रीमूव करने से लेकर स्किन को हील करने तक हर तरह से काम करता है।

ऑइल बैलंस करे और पिंपल रोके
पिंपल की समस्या है तो भी आप अपनी स्किन पर नागफनी का जेल लगा सकती हैं। यह जेल आपकी त्वचा को डिटॉक्स करने में मदद करेगा। ऑइली स्किन पर बहुत अधिक मात्रा में सीबम आने और रोम छिद्रों के ब्लॉक होने से पिंपल और बंप्स की दिक्कत होती है।

सप्ताह में 2 से 3 बार कैक्टस का जेल या इससे बना फेस पैक त्वचा पर लगाने से आपको इन दोनों ही समस्याओं से राहत मिलेगी। साथ ही त्वचा का रंग भी साफ होता जाएगा। क्योंकि कैक्टस जेल टैनिंग को दूर कर सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को सुरक्षा देता है।

बढ़ती उम्र को रोके
चेहरे पर आने वाले रिंकल्स, फाइन लाइन्स और झुर्रियों को दूर करने में कैक्टस जेल बहुत असरकारी होता है। आपकी त्वचा चाहे जैसी भी हो, आप अपनी स्किन पर सप्ताह में दो से तीन बार कैक्टस जेल या इसका बना फेस मास्क लगाएंगी तो आपको किसी पार्लर ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आपकी स्किन लूज हो रही है तो इसमें टाइटनिंग लाने और सैगिंग को दूर करने में भी कैक्टस जेल बहुत प्रभावी होता है। कुल मिलाकर इसका फेस मास्क आपकी त्वचा पर इस तरह काम करता है, जैसा असर पार्लर में मिलने वाले ऐंटी-एजिंग ट्रीटमेंट देते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button