गैजेट्स

भारत में 15 अक्टूबर से शुरू होगी Apple Watch Series 7 की बिक्री

Apple Watch Series 7 की भारत में कीमत और उपलब्धता की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। कंपनी ने आज से इस डिवाइस को भारतीय बाजार में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है। भारत में नई वॉच की बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू होगी। यह एक बड़े ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें एडिशनल ऑन-स्क्रीन कंटेंट को समायोजित करने और टाइपिंग को आसान बनाने के लिए ज्यादा स्क्रीन एरिया और पतले बॉर्डर हैं। ऐप्पल वॉच सीरीज 7 वॉचओएस 8 के साथ प्रीलोडेड है, जो कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसमें नए माइंडफुलनेस ऐप और एन्हांस्ड मैसेज के साथ-साथ फोटो ऐप जैसी फीचर्स शामिल हैं।

Apple Watch Series 7: कीमत और प्री-ऑर्डर डिटेल
भारतीय बाजार में Apple Watch Series 7 की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये है. यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो पहले इसे प्री-ऑर्डर के माध्यम से बुक करना होगा. कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. इसके बाद 15 अक्टूबर से यह सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी ने आज यानि 8 अक्टूबर से Apple Watch Series 7 को भारत समेत कनाडा, यूके, यूएई, एयूएस, मैक्सिको, रशिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, फ्रांस और जापान में भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है।

यह स्मार्टवॉच पांच नए एल्यूमिनियम केस के साथ आती है। इसमें namely Green, Midnight, New Blue, Starlight और RED कलर शामिल हैं। वहीं इसका Stainless Steel मॉडल गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी ने Space Black Titanium और Titanium shades में इसका Apple Watch Edition भी पेश किया है।

वैसे बता दें कि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर Apple Watch Series 7 के सभी मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन हाल ही में Flipkart पर जारी हुए टीजर के मुताबिक इस स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये है। जो कि इसके 41mm वाले जीपीएस वेरिएंट की है। जबकि जीपीएस मॉडल के 45mm वेरिएंट की कीमत 44,900 रुपये होगी।

Apple Watch Series 7: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Apple Watch Series 7 में नया Always-On रेटिना डिस्प्ले दिया गया है और यह स्मार्टवॉच IP6X सर्टिफिकेशन के साथ आती है। जो कि इसे धूल अवरोधक बनाता है। साथ ही पानी अवरोधक बनाने के लिए इसे WR50 water resistance rating दी गई है। इसमें हार्ट रेट सेंसर मौजूद है और यह watchOS 8 पर काम करती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button