गैजेट्स

लॉन्च से पहले Apple Watch Series 7 की कीमत का हुआ खुलासा,फर्स्ट लुक की मिली झलक!

Apple Watch Series 7 अब ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड हो गई है। बता दें की इस साल Apple iPhone 13 Series के साथ कंपनी ने ग्राहकों के लिए अपनी नई Apple Watch को भी लॉन्च किया था लेकिन लेटेस्ट वॉच की भारतीय कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार Apple Watch Series 7 की लॉन्च डेट से पहले इसकी भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार Apple Watch Series 7 पिछले साल लॉन्च हुए Apple Watch Series 6 की तुलना में 1,000 रुपये महंगी होगी।

Apple Watch Series 7 की कीमत का खुलासा
एप्पल वॉच सीरीज 7 के कई वेरिएंट्स लॉन्च किए गए थे. अगर आप Apple Watch Series 7 के GPS 41mm एल्युमिनियम केस वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं तो उसकी कीमत 41,900 रुपये है और Apple Watch Series 7 GPS 45mm एल्युमिनियम केस वाला मॉडल आपको 44,900 रुपये में मिल जाएगा।

Apple Watch Series 7 GPS + Cellular 41mm वाला मॉडल आपको 50,900 रुपये का पड़ेगा और अगर आप Apple Watch Series 7 GPS + Cellular 45mm को खरीदते हैं तो आपको 55,900 रुपये चुकाने होंगे। यह दोनों मॉडल भी एल्युमिनियम केस के साथ आते हैं।

Apple Watch Series 7 के स्टेनलेस स्टील केस वाले मॉडल्स की बात करें तो GPS + Cellular 41mm वाला मॉडल 69,900 रुपये का पड़ेगा और 45mm वाले की कीमत 73,900 रुपये है।

Apple Watch Series 7: खास फीचर्स
Apple Watch Series 7 को लेकर सामने आई रिपोर्ट के अुनसार यह डिवाइस GPS + Cellular कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा यह स्टेनलेस बॉडी के साथ आएगी और इसे watchOS 8 यूजर इंटरफेस पर पेश किया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस में वह सभी सेंसर्स देखने को मिलेंगे जो कि Apple Watch Series 6 में उपयोग किए गए थे। Apple Watch Series 7 में अन्य फीचर्स के तौर पर यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा मिलेगी। जबकि इसमें यूजर्स को दमदार बैटरी क्षमता मिलेगी और रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस की बैटरी 8 मिनट में 8 घंटे का बैकअप दे सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button