गैजेट्स

14 सितंबर को लॉन्च होगी Apple iPhone 13 सीरीज़,यहां देख सकेंगे लाइव

अमेरिकी (American) टेक कंपनी Apple का इवेंट कल यानी 14 सितंबर को आयोजित करने वाला है। Appleके इस खास इवेंट को California Streaming नाम दिया गया है। ये एक वर्चुअल इवेंट होगा जिसमें कंपनी अपने अपकमिंग iPhone सीरीज़ के साथ और कई शानदार गेजेट्स की पेशकश करेगी। माना जा रहे हैं कि कंपनी इवेंट में अपने लेटेस्ट iPhone 13 सीरीज़ के साथ Apple Watch Series 7 स्मार्टवॉच, 3rd जनरेशन AirPods लॉन्च कर सकती है। IPhone 13 रेंज में चार मॉडल शामिल होने की संभावना हैआमतौर पर एपल के आईफोन की लॉन्चिंग इवेंट का प्रसारण एपल की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर होता था लेकिन इस बार आईफोन 13 की लॉन्चिंग इवेंट को फ्लिपकार्ट, एयरटेल की आधिकारिक साइट और अमेजन इंडिया की साइट पर भी लाइव देखा जा सकेगा। इवेंट का आयोजन 14 सितंबर को रात में 10.30 बजे से होगा।

Apple iPhone 13 लॉन्च की Live Streaming
Apple के इस शानदार इवेंट को दर्शक 14 सितंबर को यानी कल रात 10:30 बडे देख सकेंगे। (How to watch livestream) इंट्रस्टेड यूजर्स इवेंट को देखने के लिए एप्पल के इवेंट पेड पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा इवेंट को आप Apple के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जिसको यूजर्स Live देखने के लिए पहले से ही नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं। Apple TV यूजर्स ऐप के जरिए इस इवेंट को देख सकेंगे. वहीं इवेंट जैसे ही खत्म हो जाएगा, इसे यूजर्स Apple Podcast ऐप पर देख सकेंगे।

Apple कितने iPhone मॉडल करेगा लॉन्च
Apple के बारे में कहा जा रहा है कि वह चार नए iPhones मॉडल – iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को पेश कर सकता है। Apple iPhone 13 लाइनअप की बात करें तो यह स्क्रीन साइट के मामले में 2020 में पेश किए गए iPhone 12 लाइनअप की तरह होगा।

iPhone 13 सीरीज में मिल सकते हैं ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
लोग काफी लंबे समय से iPhone 13 ऑफिशियल रोलऑउट का इंतजार देख रहे हैं, इसी बीच लॉन्च के पहले ही फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे हैं| लीक हुई जानकारी के मुताबिक, नए लाइनअप में iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में भी बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरे होने की खबर है। iPhone 13 और iPhone 13 मिनी के 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आ सकते हैं। इसके अलावा, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वर्जन में आने की उम्मीद है। इस साल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के लिए 1TB स्टोरेज मॉडल हो सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button