ताज़ा ख़बर

बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी, पीएम से सवाल करते-करते खुद ही घिरें खड़गे

संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी को घेरते-घेरते खुद ही घिरा गए। दरअसल खड़गे पीएम मोदी के भाषण से पहले अडानी मामले को लेकर बोल रहे थे, लेकिन इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खड़गे के स्कार्फ को लेकर निशाना साध दिया।

ताजा खबर :  संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी को घेरते-घेरते खुद ही घिरा गए। दरअसल खड़गे पीएम मोदी के भाषण से पहले अडानी मामले को लेकर बोल रहे थे, लेकिन इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खड़गे के स्कार्फ को लेकर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मामलों में जेपीसी जांच नहीं हो सकती। आगे उन्होंने कहा कि खड़गे जी ने आज लुई विटॉन का स्कार्फ पहना है। क्या हमें इस पर गौर करने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन करना चाहिए? उन्हें दुपट्टा कहां से मिला, किसने दिया और इसकी कीमत कितनी थी? जिसके बाद से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की जैकेट और खड़गे का स्कार्फ ट्रेंड करने लगा।

जब पीएम मोदी…’

प्लास्टिक रिसाइकिल जैकेट का जिक्र कर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जब पीएम मोदी सतत विकास और पर्यावरण का हरा संदेश देते हैं तो खड़गे ने 56,332 रुपये का महंगा लुई विटॉन का स्कार्फ पहनना। उन्होंने ट्वीट किया, ‘स्वाद अपना-अपना, संदेश अपना अपना… कोई फैसला नहीं कर रहा।’

लुई विटॉन का स्कार्फ पहनकर गरीबी पर बात’

पूनावाला ने आगे कहा, ‘अगर वे लुई विटॉन का स्कार्फ या बरबरी की टी-शर्ट पहनते हैं और गरीबी के बारे में बोलते हैं तो कोई समस्या नहीं है। यह उनकी मानसिकता है।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की ‘बरबरी टी-शर्ट’ की आलोचना की गई थी।

बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी’

खड़गे के स्कार्फ की बहस में फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री भी कूद पड़े। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे लुई विटॉन का स्कार्फ अपने दिल के इतने करीब पहन रहे हैं, तो क्या हमें यह मान लेना चाहिए कि कांग्रेस के LV (कंपनी) हित में हैं? क्रोनी कैपिटलिज्म? बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी…’

गौरतलब है कि पीएम मोदी की सदरी जैकेट उन्हें सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भेंट की। जैकेट प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर बनाई गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button