मनोरंजन

Anushka Sharma ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं PICS,पति विराट ने पूछा क्लिक की हैं?

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंग्लैंड में हैं और टूर को खूब इंज्वॉय कर रहें हैं। इसके साथ ही वो वहां से अपनी तस्वीरें जमकर शेयर भी कर रहे हैं। ये ही नहीं पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी और बेटी वामिका के साथ जरूरी ब्रेक पर हैं। यहां से कपल की ढेर सारी फोटोज़ सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर ही समझ आ रहा है कि दोनों वहां कितना एंजॉय कर रहे हैं। इंग्लैंड से अनुष्का लगातार अपनी अच्छी-अच्छी फोटोज़ शेयर कर रही हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फिर से अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं। अनुष्का ने अपनी तीन फोटो को शेयर किया है। पहली फोटो में एक्ट्रेस स्माइल करती नजर आ रही हैं, जबकि बाकी दो में वो बीच सड़क पर पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की जींस कैरी की है जिसमें वो काफी कूल लग रही हैं। इन फोटोज़ को देखकर विराट कोहली भी ख़द को नहीं रोक पाए और उन्होंने फटाक से पूछ लिया कि ये फोटो किसने क्लिक की हैं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) ने बीते महीने अपने यूके ट्रिप से कई तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं। कभी वह यूके की गलियों में घूमते नजर आते हैं तो कभी लंच डेट पर जाते हैं। हाल ही में, सुल्तान एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह अपने फोटोग्राफर को क्रेडिट देना भूल गईं। हालांकि, जब उनके पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इसे नोटिस किया और उनसे पूछा कि ये तस्वीरें किसने क्लिक की हैं, तो एक्ट्रेस ने बड़ा मजेदार जवाब दिया है।

फोटोज़ पर कमेंट करते हुए विराट ने पूछा, ‘किसने ली हैं ये फोटो?’। इस पर अनुष्का ने जवाब दिया, ‘एक बहुत अच्छे फैन ने विराट कोहली’। विराट कोहली के इस सवाल पर अनुष्का शर्मा ने भी मजेदार जवाब दिया अनुष्का शर्मा ने विराट के सवाल का जवाब देते हुए लिखा- विराट कोहली… एक बहुत ही अच्छा फैन. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कमेंट्स में यह मस्ती फैन्स को खूब पसंद आई। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपने पति को अपना फैन बताया हो। इससे पहले भी उन्होंने यूके की गलियों में घूमते हुए अपनी और विराट की तस्वीरें पोस्ट की थी।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में खुलासा किया, “बस शहर के चारों ओर आराम से घूम रही थी। अपने बालों में हाथ फिरा रही थी जब एक फैन ने मुझे देखा। मैं एक फोटो के लिए मान गई। वह खुश लग रहे थे। अपने फैंस के लिए कुछ भी। एक अन्य फैन द्वारा ली गई तस्वीर- @cloverwootton।” बता दें कि ये फैन कोई और नहीं बल्कि खुद विराट थे। जहां अनुष्का को तस्वीरों में सड़कों पर नाचते हुए देखा जा सकता था, वही विराट को कैमरे की ओर पीठ करके कैप्चर किया गया है। वही दूसरी फोटो में, विराट को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है जबकि अनुष्का फैन द्वारा खींची गई तस्वीरों में हंसते हुए नजर आ रही हैं।

अनुष्का शर्मा की इन तस्वीरों पर टेनिस सुपर स्टार सानिया मिर्जा ने भी रिएक्ट किया। सानिया मिर्जा ने अनुष्का शर्मा की इन तस्वीरों पर दिल के दो इमोजी बनाए. इसके अलावा फैन्स ने भी विराट-अनुष्का की इस फ्लर्टिंग पर जमकर कमेंट्स किए हैं।
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की थीं। हालांकि, विराट कोहली ने अपनी इन तस्वीरों का क्रेडिट अनुष्का शर्मा को दिया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों और उनके परिवारों के साथ जमकर एन्ज्वॉय कर रहे हैं।

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें अनुष्का, विराट, आथिया शेट्टी, के एल राहुल, ईशांत शर्मा उनकी पत्नी, उमेश यादव और पत्नी नज़र आ रहे हैं। इस फोटो में अनुष्का शर्मा की बेटी भी दिख रही हैं। हालांकि हमेशा की तरह उनका चेहरा नज़र नहीं आ रहा है बस एक्ट्रेस ने हाथ में ट्रॉली पकड़ रखी है जिसमें वामिका लेटी हुई हैं। सारे दोस्तों की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button